सभी जगह दिवाली पूजन का अलग अलग विधान है। लोग अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार रात में दिवाली की पूजा भी करते हैं। बता दें कि बहुत से लोग दिवाली की रात पूजा में कौड़ी भी शामिल करते हैं। बता दें कि लोग कौड़ी पूजा में रख तो लेते हैं, लेकिन उन्हें इसके पीछे की मान्यता और महत्व के बारे में नहीं पता होता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कौड़ी और दिवाली पूजन से जुड़ी मान्यताएं बताएंगे। बता दें कि तिजोरी में बरकत के लिए कौड़ी रखा जाता है, तिजोरी में रखी जाने वाली कौड़ी की विशेष तरह से पूजा की जाती है, फिर उसे तिजोरी या लॉकर में रखा जाता है ताकी पैसे की कमी न हो।
लक्ष्मी पूजा में कैसा कौड़ी रखना चाहिए
दिवाली पूजा में पीले रंग की कौड़ी को विशेष और दुर्लभ माना गया है। बता दें कि कौड़ी को धनतेरस वाले दिन कांसे (कांसे के बर्तनों की सफाई कैसे करें) या चांदी की साफ थाली में लाल रंग के कपड़े के ऊपर चांदी के सिक्के के साथ रखा जाता है। इस कौड़ी की माता लक्ष्मी और गणेश के साथ 5 दिनों तक पूजा होती है। 5 दिन के पूजा के बाद इस कौड़ी को बांधकर लॉकर में माता लक्ष्मी के चित्र या मूर्ति के पास रखने से तिजोरी कभी खाली नहीं होती है। इस कौड़ी के बाद ध्यान रखें कि आप अच्छे से धन संचय करें, फिजूलखर्ची से बचें और ऐसा कार्य बिल्कुल न करें, जिससे माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाए।
इसे भी पढ़ें : Mahalaxmi Vrat Upay 2023: महालक्ष्मी व्रत पर इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं, हो सकती है धन वृद्धि
कौड़ी है माता लक्ष्मी का प्रतीक
बता दें कि कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि असली कौड़ी (धन प्राप्ति के लिए कौड़ी के उपाय) केवल समुद्र से निकलती है और समुद्र में मिलने वाली शंख और कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। इसलिए कौड़ी को माता लक्ष्मी की पूजा और दिवाली पूजन के दिन शामिल कर तिजोरी में रखा जाता है। कौड़ियां समुद्र के एक जीव का खोल या अस्थि है साथ ही इसमें धन आकर्षण का स्वाभाविक गुण होता है इसलिए उसे तिजोरी में धन के पास रखा जाता है, ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न रहे और धन और बरकत होती रहे। मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियों की भी पूजा करने से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : Diwali 2023: इस दिवाली इन चीजों को घर से निकाल फेंके, मां लक्ष्मी को नहीं है पसंद
नोट- कभी भी इन कौड़ियों को ऐसे ही न फेंके और न ही पूजा किए हुए कौड़ी को खेलने के लिए इस्तेमाल करें। कौड़ी को सदैव पैसे की तरह संभालकर रखना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी का अपमान हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों