कौड़ी के इन ज्योतिष उपायों से हो सकती है धन की वर्षा, आप भी आजमाएं

अगर आपका पैसा व्यर्थ के कामों में नष्ट होता है और चाहकर भी बचत नहीं हो पाती है तो आप कौड़ी के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं।

 

dhan labh ke liye kaudi ke upay

घर में रखी न जाने कितनी ऐसी चीजें हैं जिनका ज्योतिष में बहुत अधिक महत्व है। खासतौर पर जब हम धन के लिए उपायों के बारे में बात करते हैं तब कुछ चीजों से किए गए आसान ज्योतिष उपाय जीवन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं।

धन की इच्छा भला कौन नहीं करता है। कई बार आपको बिना कारण जाने ही धन हानि होने लगती है और पैसा हाथों में टिकता नहीं है। ऐसे में यदि आप कौड़ी के कुछ विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में सुख समृद्धि के साथ धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।

दरअसल कौड़ी समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी के साथ बाहर निकली थी और इसी वजह से इसे माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में कौड़ी की पूजा होती है वहां सदैव लक्ष्मी जी विराजमान रहती हैं और कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें जानें कि हम ज्योतिष के किन उपायों से घर में धन की वर्षा कर सकते हैं।

अपनी पर्स में रखें कौड़ी

dhan ke upay

यदि आपकी पर्स में पैसा ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है तो आप घर के मंदिर में एक कौड़ी माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रख दें और इसकी पूजा के बाद इसे वहां से हटाकर अपने पर्स में रख लें।

इस कौड़ी को यदि आप शुक्रवार के दिन अपनी पर्स में रखती हैं तो धन के योग बनते हैं। अगर आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो इस कौड़ी को अपनी पर्स में जरूर रखें। इससे आपको तुरंत अच्छी नौकरी मिलने के योग बनते हैं। यदि आपकी नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो आप रोज होने पास इस कौड़ी को रखें।

इसे भी पढ़ें: मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

घर की तिजोरी में रखें कौड़ी

remedies for money

अगर आपके हाथों से व्यर्थ ही धन व्यय होता है तो आप शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीरके पास 5 कौड़ी रखकर उनकी पूजा करें। इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें।

इस उपाय से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और व्यर्थ का खर्चा रुकेगा। ऐसा माना जाता है कि कौड़ी आपकी तिजोरी में धन को आकर्षित करने में मदद करती है।

नए घर की नींव में रखें कौड़ी

पूजा के स्थान पर रखी हुई तिजोरी को आप घर की नींव बनाते समय उसमें रखें। इससे सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी और घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी। कौड़ी आपके घर से सभी वास्तु दोषों को दूर करने में भी मदद करती है।

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आप घर के मुख्य दरवाजे के बाईं तरफ एक काले कपड़े में 7 कौड़ियां बांधकर लटका दें। इससे बुरी नजर से बचने में आसानी होगी और आपके घर पर भी कोई भी बुरा प्रभाव नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: जल्द धनवान बनने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

बुरी नजर से बचाने के लिए कौड़ी के उपाय

kaudi ke upay for money

बुरी नजर से बचने के लिए आप कौड़ी को काले धागे में बांधकर हाथ या गले में पहन सकती हैं। इससे आपको बुरी नजर से बचने में आसानी होती है। खासतौर पर बच्चों को बुरी नजर से बचाने ले लिए काले धागे में कौड़ी बांधकर पहनाई जाती है। बच्चों को कमर में काला धागा बांधकर कौड़ी पहनाने की सलाह दी जाती है।

कर्ज से मुक्ति के लिए कौड़ी के उपाय

यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज चल रहा है तो आप कौड़ी का एक आसान उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए गुरूवार के दिन भगवान् विष्णु की तस्वीर के सामने एक कौड़ी रखने और इसके साथ हल्दी की एक गांठ रखें।

विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी का पूजन करें। इस कौड़ी और हल्दी को एक पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें। इस उपाय से जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन के मार्ग खुलेंगे।

कौड़ी के इन आसान उपायों से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और पैसा व्यर्थ के कामों में खर्च नहीं होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP