herzindagi

Astrology Tips: जल्द धनवान बनने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

धनवान होना तो हर कोई चाहता है, मगर कई बार खूब प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति उतना धन नहीं कमा पाता है, जितने की उसे जरूरत होती है, ऐसे में मेहनत के साथ-साथ आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय भी जरूर करने चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन से उपाय हैं, जिन्हें करके आप भी अपनी आर्थिक दशा को सुधार सकती हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें- <a href="https://gbsfwqac.top/hindi/society-culture/never-do-these-things-at-the-time-of-sunset-article-201867" target="_blank">शास्त्रों के अनुसार संध्या काल में भूलकर भी न करें ये 3 काम, रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 30 Aug 2022, 16:08 IST

श्री यंत्र की पूजा

Create Image :

श्री यंत्र देवी लक्ष्‍मी को अति प्रिय है और आप यदि हर शुक्रवार के दिन श्री यंत्र की पूजा करती हैं, तो आपकी आर्थिक दशा काफी हद तक सुधर सकती है। 

कुबेर जी की पूजा

Create Image :

धनवान बनना चाहते हैं तो नियमित 108 बार कुबेर जी के मंत्र 'ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥' का जाप जरूरी करें। 

उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

कपूर के उपाय

Create Image :

धन की अचानक ही कमी होने लगी है या फिर धन अधिक खर्च होने लगा है, तो आपको अपनी तिजोरी में कपूर के टुकड़े के साथ एक गुलाब का फूल भी रखना चाहिए। ऐसा करने से तिजोरी में धन ठहरने लग जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- बृहस्पति के ये उपाय करें, होगी धन की वर्षा

फिटकरी के उपाय

Create Image :

अपने पर्स में एक लाल कपड़े में फिटकरी को बांधकर रख लें। हर 15 दिन में फिटकरी को बदलें। ऐसा करने से आपके पर्स में हमेशा धन बना रहेगा। 

हल्दी के उपाय

Create Image :

धन प्राप्त करने के लिए आप अपनी तिजोरी में एक हल्दी की गांठ (हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा) को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें और रोज उसकी पूजा करें। ऐसा करने से आपको लाभ जरूर मिलेगा। 

नमक के उपाय

Create Image :

यदि आपको जीवन में बरकत चाहिए तो आपको एक कांच की शीशी में नमक और लौंग साथ में रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की आवक शुरू हो जाएगी। 

गुड़हल के फूल के उपाय

Create Image :

नियमित शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करें ऐसा करने से आपकी आर्थिक दशा सुधरने लग जाएगी। 

चांदी के सिक्के के उपाय

Create Image :

धन की कमी को दूर करने के लिए आपको अपने पर्स में एक चांदी का सिक्का जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से धन कमाने के नए अवसर भी प्राप्त होते हैं। 

धन के लिए तुलसी के उपाय

Create Image :

यदि पति का प्रमोशन रुका हुआ है या फिर सैलरी कम है, तो पति की तरक्की के लिए हर पत्‍नी को नियमित तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए और 3 बार तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए। 

लक्ष्मी जी की पूजा

Create Image :

हर शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने से भी आपको बहुत लाभ मिलेगा। देवी का यह स्वरूप आपके जीवन में वैभव और ऐश्वर्य लेकर आएगा।