(astro remedies mahalaxmi vrat) दिनांक 22 सितंबर दिन शुक्रवार से महालक्ष्मी व्रत का त्योहार चल रहा है। यह कुल 16 दिनों तक चलता है। हिंदू पंचांग में यह व्रत भाद्रपद माग में रखा जाता है।
इस दिन खासकर माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। जिससे व्यक्ति के घर में कभी धन की कमी नहीं होती है और सभी मनोकामना भी पूरी हो सकती है। अब ऐसे में कुल 16 दिनों तक कुछ आसान ज्योतिष उपाय को करने के बारे में विस्तार बताया है।
जिससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है और धन-धान्य में भी वृद्धि हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि महालक्ष्मी व्रत के दिन किन उपायों को करना शुभ माना जाता है।
ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए बांटें खीर (Distribute kheer for wealth)
महालक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) को खीर का भोग लगाएं और उसके बाद कुल 16 कन्याओं को खीर बांटें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य और संपदा की प्राप्ति हो सकती है।
अगर आप 16 दिनों तक व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो शुरुआत के 3 दिन आप व्रत रख सकते हैं और उसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर
करियर में सफलता के लिए करें कमलगट्टे की माला से जाप (Chant with Kamalgatta rosary for success in career)
करियर में सफलता और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए महालक्ष्मी व्रत के दौरान कमलगट्टे (कमलगट्टे उपाय) की माला से इस मंत्र का 21 बार जाप करें। इससे आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
- ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।
धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी को कौड़ी(Cowry to Goddess Lakshmi to get wealth)
मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें पीले रंग की कौड़ी जरूर चढ़ाएं और व्रत समाप्त हो जाने के बाद उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके जीवन में कभी धन संबंधित कोई परेशानी नहीं आएगी।
इसे जरूर पढ़ें - Diwali 2023: दिवाली पर धन लक्ष्मी को बुलाने के लिए करें ये 3 खास उपाय
कमलगट्टे की माला से करें इस मंत्र का जाप ( Chant These Mantras for money and Prosperity)
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो आप मां लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान कमलगट्टे की माला से बीज मंत्र का जाप जरूर करें।
- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।
महालक्ष्मी व्रत के दौरान इन ज्योतिष उपायों को जरूर आजमाएं और अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों