Married Life Remedies: केले के पत्ते लौटाएंगे आपको आपके वैवाहिक जीवन की मिठास

केले के पत्तों को सेहत के लिए बेहतरीन माना जाता है लेकिन इसके कुछ बेजोड़ उपायों को आजमाने से वैवाहिक जीवन की परेशानियों का समाधान मिल सकता है। 

banana leaves for married life

Married Life Remedies: केले के पत्तों को आयुर्वेद और साइंस में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। आयुर्वेदिक और वैज्ञानिक पद्धति में केले के पत्तों को स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी केले के पत्तों के कई लाभ बताए गए हैं जो वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करने में माहिर हैं।

हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि केले के पत्तों में ऐसी सात्विक शक्ति होती है जो समस्याओं से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करती है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं उन उपायों के बारे में।

संतान प्राप्ति के लिए (Upay For Child After Marriage)

banana leaves

  • सबसे पहले केले के पत्ते पर चंदन से ॐ बनाएं।
  • ॐ बनाने के बाद पत्ता शुद्ध हो जाएगा।
  • फिर इस पत्ते पर पीला फूल और फल अर्पित करें।
  • इसके बाद घी या तेल का दीपक(पूजा में दीपक का महत्व) जलाएं।
  • पूर्ण श्रद्धा के साथ अपने इष्ट का स्मरण करते हुए प्रार्थना करें।
  • अंत में दिन छिपे ये सभी सामग्री बहती नदी में प्रवाहित कर दें।
  • ध्यान रहे इस पूरी प्रक्रिया में पति पत्नी साथ रहें।

वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए (Successful Married Life Remedies)

married life remedies

  • किसी भी दिन शाम के समय केले के पेड़ की पूजा करें।
  • पानी में हल्दी मिलाकर लेप बनाएं।
  • उस लेप से केले के पेड़ पर स्वास्तिक (स्वास्तिक के लाभ) और ॐ बनाएं।
  • फिर पेड़ की जड़ में मुनक्के या चने की दाल अर्पित करें।
  • अंत में दीपक जलाएं और केले के पेड़ की 7 परिक्रमा करें।
  • ऐसा करने से आपके शादीशुदा जीवन में प्यार की बढ़ौतरी होगी और रिश्ता मजबूत बना रहेगा।

शादी में आ रही रुकावटों के लिए (Delay In Marriage Remedies)

benefits of banana leaves

  • एक साबुत केले के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं।
  • उस पर सुहाग से जुड़ी कोई भी पांच वस्तुएं रख दें।
  • सिन्दूर, बिंदी, चूड़ी, काजल और एक लाल चुनरी हो तो बेहतर होगा।
  • इन पांचों वस्तुओं को रखने के बाद दीप जलाकर आरती उतारें।
  • फिर केले के पत्ते में अच्छे से लपेट कर कलावे से पत्ते को बांध लें।
  • इसे इस तरह से बांधें कि केले के पत्ते पर से कोई भी वस्तु गिरे नहीं।
  • फिर अंत में किसी सुहागिन को इसे श्रद्धापूर्वक दान करें और उनके पैर छुएं।

तो ये थे केले के पत्ते के कुछ जबरदस्त उपाय जिन्हें आजमाने से शादी के पूर्व और पश्चात जो भी परेशानियां आ रही हैं वो दूर हो जाएंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए रहें जुड़े हरजिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP