क्यों और किस लिए मनाया जाता है साक्षरता दिवस, जानें इसका महत्व

क्या आपको मालूम है क्यों और कब आया विश्व साक्षरता दिवस मनाने का विचार। अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

 

international literacy day

'पढ़ेगा-लिखेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया'। शायद आपने ये शब्द कभी ना कभी सुना या पढ़ा हो, लेकिन क्या कभी इस शब्द के पीछे का अर्थ आपने समझे की कोशिश किया है। इसका मतलब होता है, हमारे देश में जीतनी अच्छी शिक्षा मिलेगी हमारा देश उतना ही आगे बढ़ेगा। लेकिन, शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब लोग साक्षर यानि शिक्षित अधिक हो। इसीलिए हर साल साक्षरता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। आज इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर साक्षरता दिवस का विचार कब आया? और इसे क्यों मनाया जाता है? तो चलिए इस ज्ञानवर्धक सफर को शुरू करते है और जानते हैं इसके पीछे की कहानी को-

इसलिए मनाया जाता है

international literacy day inside

यूनेस्को ने शिक्षा के प्रति विश्व के सभी लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। यूनेस्को अपने अभियान से सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता था कि लोगों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़े और सब को सम्मान शिक्षा मिले। इसलिए यूनेस्को ने ये फैसला किया किया शहर से लेकर गांव और देहात तक, सभी लोगों में जागरूकता फैलाएंगी, जिसके माध्यम से सब को प्रेरणा मिल सके कि शिक्षा कितनी ज़रूर है। तब से विश्व भर में 'विश्व साक्षरता दिवस' मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें:मीना गुरुंग, जिन्होंने की आम लोगों के लिए 'स्ट्रीट लाइब्रेरी' की शुरुआत

विश्व साक्षरता दिवस का विचार

know significance and importance of international literacy day inside

कहा जाता है साल 1965 से एक विश्व मंच पर विश्व के कई नेता बैठे कर ये फैसला लिया कि विश्व से अशिक्षित यानि निरक्षरता को खत्म करने की ज़रूरत है। इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि एक तारिक या दिन का निर्णय लिया जाए दिन दिन 'विश्व साक्षरता दिवस' दिवस मनाया जाए। कई किताबों और लेखों में लिखा मिलता है कि ये बैठक ईरान के शर तेहरान में हुआ था।(राफेल स्क्वाड्रन की पहली म‍हिला फाइटर पायलट)

8 सितंबर 1966

importance of international literacy day inside

साल 1965 के बाद में ये फैलसा लिया गया की हर साल विश्व भर में 8 सितंबर 'विश्व साक्षरता दिवस' दिवस मनाया जायेगा और विश्व के सभी लोगों में ये जागरूकता फैलाई जाएगी कि शिक्षा सब का अधिकार है और सब को शिक्षित करना है।(भारत के प्रसिद्ध पेंटर्स)

इसे भी पढ़ें:घर में स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करती हैं तो इस तरह रखें उसे सुरक्षित

भारत में साक्षरता दर

significance of international literacy day inside

इसका कोई अभी अधिकारिक जानकारी नहीं है कि भारत में फ़िलहाल साक्षरता दर कितना है लेकिन, कहा जाता है कि भारत में साक्षरता लगभग 77 फीसदी से अधिक है। ये भी कहा जाता है देश में सबसे अधिक शिक्षित राज्य केरल है जहां लगभग 97 फीसदी को शिक्षित है। आंध्र प्रदेश को इस मामले में सबसे नीचे बताया जाता है।(फ्लोटिंग शेल्फ डेकोरेट आईडियाज)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@info.umkc.edu,eralakaumudi.com,amp.thenational.ae)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP