herzindagi
Tv Celeb Couples Who Were Rumoured To Be Dating

सिद्धार्थ शुक्‍ला-रश्मि देसाई ही नहीं इन टीवी सेलिब्रिटीज के अफेयर की भी उड़ी थी अफवाह

टीवी इंडस्‍ट्री के कुछ ऑन-स्‍क्रीन कपल्‍स ने कभी नहीं किया एक-दूसरे को डेट, मगर फिर भी जोड़ा गया एक दूसरे से उनका नाम। 
Editorial
Updated:- 2021-01-14, 18:13 IST

टीवी इंडस्‍ट्री में ऐसे कई फेमस सेलिब्रिटीज हैं, जिनको उनके को-स्‍टार के साथ दर्शकों ने इतना पसंद किया कि रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी उनके नाम एक-दूसरे से जोड़ दिए। इन सेलिब्रिटीज में सबसे ज्‍यादा चर्चित जोड़ी की बात की जाए तो वह है सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई। इन दोनों ने टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम किया है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि इनके अफेयर होने की अफवाह को भी सभी सच मान बैठे। 

वर्ष 2019 में आए बिग बॉस सीजन 13 में दर्शकों को एक बार फिर से अपनी चहेती जोड़ी रश्मि और सिद्धार्थ को साथ में देखने का मौका मिला। मगर इस बार नजारा कुछ और ही था। दोनों रोमांस तो दूर घर में एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते थे। बिग बॉस हाउस में इस बात से पर्दा उठा कि दोनों ने एक दूसरे को कभी डेट किया ही नहीं बल्कि दोनों के झगड़ों के कारण अच्‍छा-खास शो भी बंद करना पड़ गया था। 

खैर इंडस्‍ट्री में केवल रश्मि और सिद्धार्थ ही नहीं हैं बल्कि ऐसे कई ऑन-सक्रीन कपल्‍स हैं, जिनके अफेयर के चर्चे तो बहुत हुए, मगर बात में पता चला कि वह केवल एक अफवाह थी। तो चलिए जानते हैं ऐसे ऑन-सक्रीन कपल्‍स के बारे में- 

इसे जरूर पढ़ें: इन 7 हिरोइनों से जुड़ चुका है अक्षय कुमार का नाम, ये रहे हैं चर्चित अफेयर

Avika Gor and Manish Raisinghani live

अविका गौर और मनीष रायसिंघानी 

अविका गौर और मनीष रायसिंघानी ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, मनीष और अविका के बीच उम्र का एक लंबा फासला है, इसके बावजूद दोनों की ऑन स्‍क्रीन और ऑफ स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री लाजवाब थी। सभी को लगता था कि अविका गौर और मनीष रायसिंघानी रिलेशनशिप में हैं, मगर दोनों ने ही खुद को हमेशा एक-दूसरे का अच्‍छा दोस्‍त ही बताया। खैर अब तो मनीष रायसिंघानी ने अपनी दोस्‍त संगीता से शादी कर ली है और अविका ने भी अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को सोशल मीडिया पर इंट्रोड्यूस कर दिया है। 

Mouni Roy and Mohit Raina love

मौनी रॉय और मोहित रैना 

चर्चित टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में मौनी रॉय और मोहित रैना ने भगवान शंकर और माता पार्वती की भूमिका निभाई थी। यह टीवी सीरियल लोगों को दिलों में बस गया था और मौनी रॉय-मोहित रैना की छवि भी लोगों के मन भगवान शंकर और माता पार्वती की छप चुकी थी। मौनी रॉय-मोहित रैना साथ काम करते-करते एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त भी बन चुके थे। साथ में पार्टी अटेंड करना और लंच-डिनर पर जाना भी दोनों के लिए आम था। ऐसे में लोग समझ बैठे कि मौनी रॉय-मोहित रैना रिलेशनशिप में है। मगर अपने बीच अफेयर की बात को लेकर दोनों ने ही मुंह नहीं खोला। कुछ समय पहले एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में मोहित रैना ने मौन की साथ अपने लिंक-अप को लेकर कहा था, 'वो बहुत अच्‍छी को-स्‍टार हैं। मुझे नहीं पता है क्‍यों लोग मेरा नाम मौनी के साथ जोड़ते हैं। वह करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं और मैं उन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं कि वो और भी सफल होएं।'

इसे जरूर पढ़ें: दिलीप कुमार-मधुबाला से लेकर अक्षय-रवीना तक, बॉलीवुड की इन 7 प्रेम कहानियों का रहा है दुखद अंत

erica fernandes and shaheer sheikh love

शहीर शेख और एरिका फर्नांडीज़

टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी' में शहीर शेख और एरिका फर्नांडीज़ की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। साथ काम करते हुए दोनों अच्‍छे दोस्‍त भी बन गए थे। दोनों को ऑफ स्‍क्रीन भी साथ देखा जाता था। ऐसे में खबरें आना शुरू हो गईं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस अफवाह के बाद दोनों के बीच दूरियां भी आ गई थी। इसके बाद एरिका का नाम टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में उनके को-स्‍टार रहे पार्थ समथान के साथ जोड़ा गया। इससे प्रभावित हो एरिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर की और एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में यह भी कहा, ' मैं एक रिलेशनशिप में हूं। किसी और के साथ लिंक अप की खबरों से मेरा रिश्‍ता प्रभावित होता है।' आपको बता दें कि एरिका अभी भी अनमैरिड हैं और शहीर शेख ने लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से कोर्ट- मैरिज कर ली थी।

nishant and kanika mann love

निशांत मलकानी और कनिका मान

टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' की गुड्डन यानी कनिका मान और अक्षत यानी निशांत मलकानी को भी दर्शकों का काफी प्‍यार मिला है। इस ऑन-स्‍क्रीन कपल के अफेयर के चर्चे भी खूब हुए हैं। यहां तक कि जब बिग बॉस सीजन 14 में निशांत मलकानी ने हिस्‍सा लिया था तब भी यह खबरें आई थीं कि कनिका मान निशांत को काफी सपोर्ट कर रही हैं। बिग बॉस हाउस से निशांत के एलिमिनेट होने के बाद भी दोनों को साथ में खूब मस्‍ती करते हुए देखा गया है। मगर दोनों ने कभी भी इस बात पर सहमती नहीं दी है कि वह रिलेशनशिप में हैं। 

 

इस तरह देखा जाए तो टीवी इंडस्‍ट्री के इन ऑन-स्‍क्रीन कपल्‍स ने कभी भी एक दूसरे को रियल लाइफ में डेट नहीं किया है, मगर इनके अफेयर की अफवाह खूब उड़ाई गई है। 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।