Astrology: शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर दिख सकते हैं ये दुष्प्रभाव

आज हम आपको शुक्र ग्रह के कमजोर होने के दुष्प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

weak venus symptoms

Weak Venus Side Effects: धार्मिक और ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से ग्रहों का अत्यंत महत्व बताया गया है। ग्रहों की दिशा और दशा का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रह अगर शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति के व्यारे-न्यारे हो जाते हैं लेकिन अगर ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का सब कुछ लुट जाता है।

ज्योतिष में 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है। उन्हीं में से एक है शुक्र ग्रह। शुक्र ग्रह विवाह समेत सभी मांगलिक कार्यों के कारक माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शुक्र का बुरी दशा में होना भयंकर परिणामों को जन्म देता है। इस विषय में जब हमने हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें शुक्र ग्रह के खराब होने के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।

  • वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, संपदा और ऐश्वर्य प्रदायक ग्रह माना जाता है।
shukra grah
  • जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर भाव में होता है उन्हें अनेकों विपत्तियों का सामना करना पड़ता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उसे भौतिक सुख प्राप्त नहीं हो पाते हैं।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उसके घर मां लक्ष्मी का वास भी नहीं रहता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उस सांसारिक जीवन से मोह हटने लगता है।
kamzor shukr grah
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है वह अकेला और डिप्रेस्ड महसूस करता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उसे छोटी से छोटी बात का तनाव भी जल्दी घेर लेता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उस व्यक्ति पर बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है वह व्यक्ति का वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) कष्टों से भरा होता है।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उस व्यक्ति को संतान प्राप्ति में भी अनेको बाधाएं आती हैं।
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उस व्यक्ति का आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है।
shukr grah effects
  • जिस जातक की कुंडली या राशि में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उस व्यक्ति का खुद पर से ही भरोसा खत्म हो जाता है।

तो ये थे कमजोर शुक्र ग्रह के दुष्प्रभाव। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP