साइना जैसा बनने के लिए रोज सुबह 6 बजे उठती थीं श्रद्धा और खेलती थीं बैडमिंटन

इंटरनैशनल बेडमिंटन प्‍लेयर सा‍इना नेहवाल पर फिल्‍ममेकर अमोल गुप्‍ता बायोपिक बना रहे हैं फिल्‍म में साइना नेहवाल की भूमिका निभाने वाली हैं श्रद्धा कपूर  कपूर। 

Shraddha kapoor is going to play badminton player saina nehwal role in film

बॉलीवुड फिल्‍मों लव, रोमांस, एडवेंचर, एक्‍शन, ड्रामा के अलावा बायोपिक्‍स भी बहुत चलती हैं। खासतौर पर अगर बायोपिक किसी खिलाड़ी की हो तो दर्शक और भी ज्‍यादा इंट्रेस्‍ट दिखाते हैं। बीते कुछ समय से बॉलीवुड में कई महिला खिलाडि़यों की बायोपिक बन चुकी है। इस कड़ी में एक और बायोपिक बनने जा रही है। यह बायोपिक साइना नेहवाल की होगी। जी हां, इंटरनैशनल बेडमिंटन प्‍लेयर सा‍इना नेहवाल पर फिल्‍ममेकर अमोल गुप्‍ता बायोपिक बना रहे हैं और इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्‍म में साइना नेहवाल की भूमिका निभाने वाली हैं श्रद्धा कपूर कपूर।

Shraddha kapoor is going to play badminton player saina nehwal role in film

श्रद्धा कपूर बनेंगी साइना नेहवाल

साइना नेहवाल का किरदार निभाने को लेकर श्रद्धा कपूर कपूर पहले ही बहुत एक्‍साइटेड थीं। इसलिए श्रद्धा कपूर ने खुद को साइना की भूमिका के लिए तैयार करने के लिए साइना के साथ काफी वक्‍त बिताया। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘मैं इस फिल्‍म को लेकर बहुत ज्‍यादा एक्‍साइटेड हूं। मैंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया है। विश्‍व स्‍तर पर जिस महिला को लोग इतना पसंद करते हैं उसके जैसा बनना मेरे लिए आसान नहीं था। मैंने कोशिश की है कि मैं कुछ प्रतिशत उनके जैसा बन सकूं।’

साइना को सेट पर किया इनवाइट

हालाकि फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और श्रद्धा कपूर ने पहला शॉट भी दे दिया है। मगर, श्रद्धा को उम्‍मीद है कि शूटिंग के दौरान एक बार साइना खुद भी सेट पर मौजूद रहें। इसके लिए श्रद्धा ने उन्‍हें सेट पर आने के लिए इनवाइट भी किया है। श्रद्धा चाहती हैं कि साइना सेट पर आकर उन्‍हें और फिल्‍म की पूरी यूनिक को बूस्‍ट करें।

Shraddha kapoor is going to play badminton player saina nehwal role in film

साइना और श्रद्धा में हैं कई सिमिलारिटीज

अमोल गुप्‍ते ने इस फिल्‍म में श्रद्धा कपूर को इसलिए साइन किया क्‍योंकि वह साइना नेहवाल की तरह कुछ-कुछ दिखती हैं। इस बारे में श्रद्धा का कहना है, ‘साइना की तरह बनने में तो मुझे काफी वक्‍त लगेगा मगर उनकी लाइफ की जो जर्नी है, जो स्‍ट्रगल है, उससे मैं कहीं न कहीं खुद को रिलेट कर पाती हूं। साइना की लाइफ रोलरकोस्‍टर की तरह रही है। बुरे वक्‍त में भी वह मजबूती से खुद को बाहर निकाल पाई हैं। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ है।’

कड़ी ट्रेनिंग से गुजरीं श्रद्धा

साइना नेहवाल की भूमिका निभाना श्रद्धा कपूर के लिए आसान काम नहीं था। इसके लिए श्रद्धा ने कड़ी ट्रेनिंग की है। श्रद्धा ने बेडमिंटर की ट्रेनिंग के लिए रोज सुबह 6 बजे उठ कर प्रैक्टिस की है। इतना ही नहीं वह साइना भी कई बार प्रैक्टिस करती थीं। श्रद्धा से जब पूछा गया कि फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने तक क्‍या वही भी इस खेल में मास्‍टर हो जाएंगी तो उनका जवाब था, ‘गॉड नोज, हो भी सकता है ऐसा।’

महिला खिलाडि़यों पर बायोपिक

किसी महिला खिलाड़ी पर पहली बार बायोपिक नहीं बन रही। इससे पहले गीता फोगाट और उनकी बहन की लाइफ पर भी पिक्‍चर बन चुकी हैं। फिल्‍म का नाम दंगल था। इसके अलावा फिल्‍म मैरी कौम भी महिला बॉक्‍सर मैरी कौम की लाइफ पर थी। इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कौम का रोल प्‍ले किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP