Car Par Bhagwan Ka Naam Likhne Se Kya Hota Hai: अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपनी गाड़ी पर तरह-तरह की चीजें करवाते हैं ताकि उनकी कार का लुक बेहद अलग और स्टाइलिश लगे। जहां एक ओर कुछ लोग अपनी कार पर टैटू बनवाते हैं या फिर कोई पेंटिंग डिज़ाइन करवाते हैं वहीं, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी गाड़ी पर या तो भगवान का चित्र बनवा लेते हैं या फिर गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवा लेते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कार पर भगवान का नाम लिखना सही है या नहीं।
क्या कार पर लिखवा सकते हैं भगवान का नाम?
कार पर भगवान का नाम या भगवान का कोई चित्र नहीं बनवाना चाहिए। यह बहुत गलत है। साथ ही, अनजाने में किये गए पाप की श्रेणी में भी आता है। असल में जब हम कार पर या किसी भी वाहन पर भगवान का नाम लिखवाते हैं तो हमारा उद्देश्य यही होता है कि भगवान की कृपा बनी रहे।
हालांकि हम जाने-अजाने बहुत बड़ा अपराध कर बैठते हैं। किसी भी वाहन को जब धोया जाता है तो उस पर लिखे भगवान के नाम पर भी पानी पड़ता है और फिर वही पानी बाद में ज़मीन पर गिरता है एवं पैरों में आता है। ऐसे में अनजाने में ही सही हमसे भगवान का अपमान हो बैठता है।
वहीं, जब हम कोई चित्र भगवान का अपनी गाड़ी पर बनवाते हैं तो भूल जाते हैं कि गाड़ी पर लगनी वाली धूल-मिट्टी या फिर गंदगी भगवान के चित्र को भी दूषित कर देती है। साथ ही, उस धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए हम किसी भी कपड़े का इस्तेमाल करते हैं बिना शुद्धता अपनाए।
यह भी पढ़ें:बरगद के पेड़ में दूध चढ़ाने से क्या होता है?
इसी कारण से कार या किसी भी वाहन पर देवी एवं देवता का नाम या उनका चित्र नहीं बनवाना चाहिए।
अगर आपके पास भी गाड़ी है और आपने भी अपनी कार पर किसी देवी या देवता का नाम लिखवा रखा है या उनका कोई चित्र बनवा रखा है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि ऐसा करना ठीक है या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों