herzindagi
career

12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिलेगी अच्छी जॉब

कैंडिडेट्स शॉर्ट टर्म कोर्स को आसानी से कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 18:42 IST

12वीं का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट आगे के पढाई के लिए सोचते हैं। ऐसे में कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो फीस ज्यादा होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप कम फीस में इन कोर्स को करके अच्छी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं।

student short term course

जर्नलिज्म में करियर बनाएं

12वीं का रिजल्ट आने के बाद आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से जर्नलिज्म का कोर्स कर सकते हैं। जर्नलिज्म का शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने का होता है। कम फीस में यह कोर्स करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फाइनेंशियल प्लानर

12वीं क्लास में अगर आपकी स्ट्रीम कॉमर्स थी तो आपके लिए ये कोर्स अच्छा हो सकता है। यह 6 महीने का कोर्स होता है। इसे आप आसानी से कम फीस में कर सकते हैं। प्राइवेट फील्ड में इस कोर्स की डिमांड हमेशा रहता है।

इसे भी पढ़ें-10वीं के बाद ये कोर्स दिला सकते हैं नौकरी

होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी बड़े आसानी से किया जा सकता है। इस कोर्स को करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट का कोर्स 6 महीने का होता है। इस कोर्स से आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल आज हर इंसान की जरूरत बन गई हैं। ऐसे में आप भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आसानी से कर सकते हैं। यह कोर्स 2 से 6 महीने के होते हैं। छात्रों को इस कोर्स के लिए ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से 15 हजार रुपए तक की नौकरी मिल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें-इंटरव्यू देने से पहले अपनी इन 5 चीजों पर दें ध्यान, पक्का मिलेगी नौकरी

ह्यूमन रिसोर्स

ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स आप आसानी से कर सकते हैं। ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स कर आप किसी भी कंपनीमें नौकरी कर सकते हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में भी ह्यूमन रिसोर्स की जरुरत होती हैं। ऐसे में बेहद कम फीस में आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।