10वीं के बाद ये कोर्स दिला सकते हैं नौकरी

हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 10वीं के बाद ही कर सकते हैं।  

Career Options After Class th

स्टूडेंट्स के बीच इन दिनों जॉब के लिए पढ़ाई करने को लेकर काफी इंटरेस्ट बढ़ गया है। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं के बाद ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। इन कोर्स में समय भी कम लगता है और फीस भी ज्यादा नहीं होती। ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 10वीं के बाद ही कर सकते हैं।

1) टाइपिंग

job after th with help of career

  • 10वीं के बाद आप कई भाषाओं की टाइपिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
  • कई सरकारी कार्यालय में इसके लिए वैकेंसी निकलती रहती है। इसमें आपको सैलरी भी अच्छी मिलती है।
  • इन नौकरियों के लिए टाइपिंग स्पीड बेहद मायने रखती है।

इसे भी पढ़ें: करियर डिसिजन लेते समय छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

2)होटल मैनेजमेंट

courses after th

  • 10वीं कर चुके स्टूडेंट्स होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
  • अगर आपको एक से अधिक भाषाओं की जानकारी बेहद उपयोगी एवं लाभकारी साबित हो सकती है।
  • डेढ़ साल के डिप्लोमा कोर्स के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी आसानी से मिल सकती है।

3) कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग

  • आधुनिक दौर में लोग लैपटॉप, मोबाइल और अन्य टेक्नोलॉजी का यूज करते हैं। इसी के साथ कंप्यूटर हार्डवेयर एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है।
  • इसलिए आप कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग का डिप्लोमा करके एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंटरव्यू देने से पहले अपनी इन 5 चीजों पर दें ध्यान, पक्का मिलेगी नौकरी

4) आईटीआई

best courses after th

  • आप 10वीं के बाद आईटीआई भी कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को आसानी से करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • आईटीआई से रेलवे समेत कई प्राइवेट नौकरियों के कई अवसर होते हैं।

5) डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स

  • कक्षा 10वी के बाद फाइन आर्ट्स का डिप्लोमा कोर्स होता है।
  • जिन स्टूडेंट्स को शुरू से ग्राफिक, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, एनीमेशन जैसे फिल्ड में इंटरेस्ट है उनके लिए डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स कोर्स बहुत अच्छा साबित होता है।
  • इसके बाद शुरुआती सैलरी 20 हजार रुपए प्रति माह तक मिल जाती है।

6)डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर

  • ये भी एक ऐसी फील्ड है जिसमें बिल्डिंग की डिजाइन और उसके निर्माण से रिल्टेड काम के बारे में पढ़ाया जाता है।
  • जो स्टूडेंट्स फिजिक्स और गणित का ज्ञान रखते हैं या जिन्हें इस फील्ड में रूचि हो वो स्टूडेंट्स इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं।
  • इसके बाद शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपए प्रति माह तक मिल जाती है।

तो ये थे वो कोर्स जिन्हें आप 10वीं के बाद करके जॉब कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP