Diwali Shopping: दिवाली की खरीदारी करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

दिवाली का त्यौहार आने में ज्यादा समय नहीं रह गया हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि खरीदारी करते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। 

 

diwali facts

दिवाली के मौके पर हम सभी अपने घर को सजाते हैं। घर को सजाने के लिए हम मार्केटिंग करते हैं। इस दिवाली अगर आप भी अपने घर को रिनोवेट करने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि दिवाली की खरीदारी करते समय किन बातों का आपको खास ख्याल रखना है।

बजट बनाकर करें खरीदारी

घर का सामान खरीदने जाने से पहले आपको बजट बना लेना चाहिए। बजट के अनुसार ही आपको अपने घर के लिए खरीदारी करनी चाहिए। कई बार हम दिवाली की खरीदारी के समय ध्यान नहीं देते हैं और अनजाने में ही सही काफी महंगी खरीदारी कर लेते हैं।

क्रेडिट कार्ड से ना करे खरीदारी

What is auspicious to buy on Dhanteras

अगर आप इस दिवाली क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने का सोच रही हैं तो आपको अपना यह प्लान बदल देना चाहिए। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपके ऊपर कर्ज बढ़ सकता हैं। कोशिश करें कि पहले से सेविग करें और जरूरत वाली चीजों को ही खरीदें।

ऑनलाइन करें शॉपिंग

दिवाली की खरीदारी के समय ऑनलाइनकई सारे ऑफर आते रहते हैं। ऐसे में आपको खरीदारी करने के लिए ऑनलाइन का विकल्प चुनना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करती हैं तो आप अपने हजारों रुपये बचा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें

जरूरत का सामान खरीदें

आपको जरूरत का सामान ही खरीदना चाहिए। ऑफर के चक्कर में आपको ऐसी चीजें नहीं खरीदना चाहिए जो आपके किसी काम की ना हो। इसलिए जरूरत से ज्यादा सेल की शॉपिंग से बचें और केवल काफी जरूरी ही सामान खरीदें।

इसे भी पढ़ें- Diwali 2023: जानें दिवाली के बाद दीए का क्या किया जाता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP