मुकेश अंबानी की होने वाली बहू श्लोका मेहता और उनकी बेटी ईशा अंबानी का रिश्ता ननद-भाभी जैसा नहीं है। जी हां, श्लोका और ईशा का रिश्ता ननद-भाभी के रिश्ते से बढ़कर है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की बचपन की दोस्त हैं। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका की सगाई 30 जून को होने जा रही है।
28 जून को आकाश के घर एंटीलिया में प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी। इस दौरान कुछ रस्में भी निभाई गईं जिसके तहत होने वाली अंबानी बहू ने अपनी इकलौती ननद ईशा अंबानी के पैर छूए। इस वीडियो को देखिए जिसमें ईशा अंबानी अपनी होने वाली भाभी श्लोका की नजर उतार रही हैं और इसके बाद श्लोका ईशा के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं।
जैसे ही श्लोका ने अपनी ननद ईशा के पैर छूए वैसे ही ईशा ने तुरंत श्लोका को गले लगा लिया। आपको बता दें कि ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं और श्लोका और आकाश अंबानी बचपन में एक साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं। इससे पहले भी आकाश और श्लोका की मेंहदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मेंहदी सेरेमनी के बाद मुकेश अंबानी के आलीशान घर में प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी जिसमें फिल्मी सितारों के साथ-साथ क्रिकेटर्स और बिजनेस की दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
आकाश और श्लोका की शादी इस साल के अंत में हो सकती है तो वहीं ईशा अंबानी भी इसी साल उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगी। उनकी भी सगाई पिछले महीने ही हुई है। ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं, पढ़ाई-बिजनेस दोनों ने साथ-साथ किया है इसलिए उनके मां-पिता ने दोनों की शादी भी एक ही साल करने का फैसला लिया है। ईशा अंबानी की सगाई में श्लोका बहुत ज्यादा खुश थीं और दोनों ने साथ में डांस भी किया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।