herzindagi
anant ambani radhika  merchant

ईशा अंबानी की सगाई का वीडियो हुआ वायरल, एक नहीं बल्कि दो भाभियों संग किया था डांस?

ईशा अंबानी की सगाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ईशा अपनी एक नहीं बल्कि दो भाभियों संग डांस कर रही हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-15, 19:03 IST

ईशा अंबानी की सगाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें ईशा अपनी एक नहीं बल्कि दो भाभियों संग डांस कर रही हैं। बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने साल की शुरुआत में श्लोका मेहता से एंगेजमेंट की थी। इसके बाद मुकेश अंबानी ने अपनी लाडली ईशा अंबानी की एंगेजमेंट आनंद पीरामल से की। उस समय खबर यह थी कि ईशा अपनी भाभी श्लोका मेहता के साथ डांस कर रही हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह खबर अधूरी थी क्योंकि ईशा अपनी एक भाभी नहीं बल्कि दोनों भाबियों संग डांस कर रही थीं। 

 

An exclusive video from the Ambani celebrations for Isha Ambani’s engagement @_iiishmagish @shloka11 #IshaAmbani #AnandPiramal

A post shared by HELLO! India (@hellomagindia) onMay 14, 2018 at 10:52pm PDT

मीडिया सूत्रों की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे भी सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के बाद अब अनंत अंबानी भी सगाई करने जा रहे हैं। चर्चा है कि वो भी जल्द ही व्यावसायी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिक मर्चेंट से सगाई करेंगे लेकिन यहां आपको बता दें कि अंबानी फैमली ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

anant ambani radhika  merchant

राधिका संग अनंत गए थे सिद्धिविनायक 

सिद्धिविनायक की बहुत ज्यादा मान्यता है, वो अपने सभी शुभ कामों का शुभांरभ करने से पहले सिद्धिविनायक के दर्शन जरूर करते हैं। जब मार्च में अनंत अंबानी को राधिका मर्चेंट के साथ देखा गया था तब ही से दोनों के साथ में होने की खबर मिलने लगी थी और तब ही से लोगों ने इस कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया था लेकिन अंबानी फैमली ने अभी तक दोनों के साथ होने की खबर की पुष्टि नहीं की है। 

 

 

elebration isha and Anand's ❤️ engagement💍 #ishaambani ❤ #anandpiramal #nitaambani #mukeshambani #kokilabenambani #shlokamehta #akashambani #anantambani #antilia#yrstainment

A post shared by YRS tainment (@yrstainment) onMay 10, 2018 at 2:39am PDT

ईशा की सगाई में नजर आएं अनंत और राधिका 

ईशा अंबानी की सगाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक साथ नजर आए थे। ईशा अंबानी की सगाई के इस वीडियो को देखिए जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक साथ नजर आ रहे हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।