herzindagi
Akash ambani shloka ambani wedding card shloka Mehta wedding shoppin cost

Akash-shloka Wedding Card: खास थीम पर तैयार किया गया है कार्ड, देखें पहली झलक

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी वेडिंग कार्ड की पहली झलक देखें। 
Editorial
Updated:- 2019-02-14, 16:56 IST

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी करने के बाद अब अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। नीता और मुकेश दोनों ही हालही में आकाश और श्‍लोका की शादी का कार्ड लेकर सबसे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां नीता और मुकेश ने अपने बेटे की शादी का कार्ड भगवान को चढ़ाया और उसके बाद अब वह शादी में आने वाले महमानों को न्‍योता देने में लगे हुए हैं। जिन महमानों को कार्ड मिल गया है वह आकाश और श्‍लोका के भव्‍य वेडिंग कार्ड का वीडियो और तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं।

आपको बता दें, आकाश और श्‍लोका की शादी का कार्ड भी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के वेडिंग कार्ड की तरह भव्‍य और थीम बेस्‍ड है। सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक देखने को मिली है। इसे देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कार्ड इतना खूबसूरत है,तो आकाश और श्‍लोका की शादी कितनी ग्रांड होगी। आइए हम आपको कार्ड की खासियत बताते हैं।

इसे जरूर पढ़े: नीता और मुकेश अंबानी बेटी ईशा की शादी के बाद अब बांट रहे हैं बेटे आकाश की शादी का कार्ड

akash ambani wedding date akash ambani marriage picture shloka Mehta wedding date shloka Mehta wedding shoppin

आकाश-श्‍लोका के वेडिंग कार्ड की थीम

आकाश और श्‍लोका के कार्ड को बेहद खास तरह से डिजाइन किया गया है। कार्ड थीम बेस्‍ड है। वेडिंग कार्ड की थीम कृष्‍ण और राधा है। इसलिए कार्ड को खोलते ही एक भजन की धन बजने लगती है। यह भजन राधा और कृष्‍ण पर है। इस भजन के बोल कुछ इस तरह हैं,

‘अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम राम नारायणम जानकी वल्लम’

इस गाने के साथ ही पूरे कार्ड में राधा-कृष्‍ण की लीला दिखाई गई हैं। कार्ड कई परतों में है। दूसरी परत खोलने पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की एक खूबसूरत फ्रेम की हुई तस्वीर सामने आती है। इसके बाद कार्ड की अगली कई परतों में शादी से जुड़ी डिटेल्स सामने आती हैं।

इसमें कई जगहों पर छोटे-बड़े मैसेज का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि हैंडराइटिंग फॉन्ट में हैं।इसके साथ-साथ शादी के कार्यक्रमों की पूरी डिटेल भी कार्ड में बताई गई है। कार्ड हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है। कार्ड के डिब्‍बे पर एक चक्र बना है। वह घूमता जा रहा है और उसे एक डोर के सहारो खींचने पर चक्र में लाइट जलने लगती है और भजन की धुन बजने लगती है। इसके बाद वाली परत में सूर्य देव को धन्‍यवाद लिखा गया है। अगली परत में गणेश जी को धन्‍यवाद कहा गया है। बाकी की सारी परतों में भगवान कृष्‍ण-राधा की रासलीला दिखाई गई है और साथ ही साथ खूबसूतर मैसेज लिखे गए हैं।

इसे जरूर पढ़े: नीता अंबानी बेटे आकाश की शादी का निमंत्रण देने पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, मार्च में है आकाश की शादी

आकाश-श्‍लोका की वेडिंग डीटेल्‍स

आकाश अंबानी की शादी देश के सबसे बड़े डायमंड व्‍यापारी रशेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता से तय हुई हैं। दोनों ने वर्ष 2018 में ही सगाई कर ली थी। तब से दोनों को कई मौको पर साथ देखा गया है। श्‍लोका ने तो शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है। आकाश और श्‍लोका की वेडिंग डेट 9 मार्च फिक्‍स हुई है। इसके साथ ही शादी के दूसरे फंक्‍शन, वेन्‍यू और गेस्‍ट लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है।

मंगल बारात

डेट: 9 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई 

आकाश और श्‍लोका की शादी 9 मार्च को जिओ वर्ल्‍ड सेंटर में होगी। शादी का फंक्‍शन 3 बजे से शुरू होगा। बारात मुकेश अंबानी के घर से जिओ वर्ल्‍ड सेंटर पहुंचेगी। 6:30 पर शादी में आए महमानो को चाय और नाश्‍ता परोसा जाएगा।

Akash ambani shloka ambani wedding card design

मंगल पर्व

डेट:10 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांड्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई

शादी के दूसरे दिन 10 मार्च को आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी होगी। इस फंक्‍शन में बॉलीवुड के सितारे और बिजनेस वर्ल्‍ड के बड़े लोग शामिल होंगे। यह फंक्‍शन बिलकुल ईशा अंबानी के संगीत फंक्‍शन की तरह बड़ा होगा। इसका आयोजन भी वहीं होगा जहां से आकाश और श्‍लोका की शादी होगी।

 

 

 

View this post on Instagram

The beginning of a beautiful journey #FirstLook Wedding Invite of Shloka and Akash ❤️❤️❤️ . . . Congratulations to the couple #shlokamehta #akashambani . Follow for more Updates @filmymantramedia Inquiries @murtaza.7 . . #ishaambani #akashambani #shlokamehta #ambaniwedding #celebration #famjam #filmymantra #filmymantramedia #valentines

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia) onFeb 13, 2019 at 7:14pm PST

मंगल आशीर्वाद

डेट:11 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांड्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई

शादी के दो दिन बाद यानी 11 मार्च को आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी का रिसेप्‍शन रखा जाएगा। इस पार्टी में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और देश की हर बड़ी पर्सनालिटी के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आकाश और श्‍लोका की शादी के सारे फंक्‍शन एक ही वेन्‍यू से होंगे। 

 

गेस्‍ट लिस्‍ट 

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी में बॉलीवुड से लगभग हर बड़े स्‍टार ने हिस्‍सा लिया था। इसलिए आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी के भी हर फंक्‍शन में रणबीर कपूर, रनवीर सिंह, आलिया भट्ट, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, रेखा, अमिताभ बच्‍चन आदि सभी शामिल होंगे। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।