बॉलीवुड की एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए इस बार का मदर्स डे बहुत ही खास था, आखिरकार यह उनकी बेटी, समीशा के साथ पहला सेलिब्रेशन था, जिसका जन्म 15 फरवरी को सरोगेसी के माध्यम से हुआ था। एक्टर का बेटा वियान, इस साल आठ साल का हो गया है, और शिल्पा का कहना है कि वह मां होने के नाते पिछले 8 सालों से रोजाना इस दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं।
शिल्पा का कहना है, "आपको मां बनाना सिखाया नहीं जा सकता है। यह कुछ ऐसा है जो मुझे समझ में आने लगा है। कोई भी आपको यह नहीं बता सकता है कि आप यह गलत कर रहे हैं। आप अपने ज्ञान, संवेदनशीलता और क्षमता के अनुसार सबसे अच्छा काम करते हैं।''
इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की बेटी हुई 40 दिन की, कुछ इस तरह मनाया फैमिली ने यह दिन
जबकि समीशा के आने की खबर कई लोगों के लिए एक आश्चर्य की बात थी, लेकिन वह इसे अब तक का सबसे अच्छा समय बताती हैं। अपनी बेटी को लेकर शिल्पा ने कहा, 'मैं मां बन गई और समीशा के जन्म से पहले मैंने 15 दिन का ऑफ ले लिया था और यह मेरा सौभाग्य है कि इस दुनिया में आने के बाद मैं लॉकडाउन के कारण समीशा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हूं।। पिछले कुछ महीनों से, मैं उसके लिए हर चीज कर रही हूं, मैं उसे खिलाती हूं, उसकी मसाज करती हूं।”
हमारे जीवन में कुछ चीजें किस्मत में होती हैं और 44 वर्षीय शिल्पा का कहना है कि समीशा उनके भाग्य का हिस्सा थी, और वह सही समय पर उनके पास आईं। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि यह उनके बेटे की प्रार्थना और बहन की इच्छा थी जो समीशा को उनके जीवन में लेकर आईं।
शिल्पा ने आगे कहा, 'मेरे बेटे वियान के कई ऐसे दोस्त थे जिनके भाई-बहन थे और वह यह सब बहुत मिस करता था। वह बहुत ही सोशल बच्चा है और जब बिल्डिंग में कोई अन्य बच्चा नहीं होता है तो वह बहुत उदास हो जाता था। वह मुझसे और पति राज कुंद्रा से पूछता रहता था कि मेरा कोई भाई-बहन क्यों नहीं है। वह हमेशा से अपने लिए बहन चाहता था। हम हर साल एक बार शिरडी जाते हैं और पिछले तीन वर्षों से वह खड़े होकर प्रार्थना करता था कि उसे एक बहन चाहिए। जब हमें यह खबर मिली कि हमें बेटी हुई है तो वह बहुत खुश था। वियान ने 3 साल तक समीशा के लिए प्रार्थना की है। मुझे लगता है कि यह उसकी प्रार्थना का फल है।
सिर्फ वियान ही नहीं, शिल्पा शेट्टी भी हमेशा दूसरा बच्चा बेटी के रूप में चाहती थी। वह कहती है कि वह छोटी बहन, बहन शमिता के साथ पली-बढ़ी है, और उसके पति की भी दो छोटी बहनें हैं और इसीलिए वह बेटी होने की भी उम्मीद कर रही थीं।
इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने नन्ही परी समीशा के घर आने का जश्न गर्ल गैंग के साथ मनाया
शिल्पा ने बताया, 'बेटी होना वास्तव में सबसे बड़ी खुशी है। हम 2 बहनें थीं और जो बॉन्डिंग हमारी पेरेंट्स के साथ रही है वह बहुत ही अलग और खूबसूरत है। वह नहीं चाहती कि उसका बड़ा बच्चा किसी के साथ उस बॉन्ड में न हो।
शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं और राज काफी समय से ट्राई कर रहे थे, लेकिन मेरे साथ बहुत कॉम्प्लीकेशन थे। मैंने बच्चा गोद लेने का सोचा, लेकिन वो भी नहीं हो पाया। सेरोगेसी ही एक ऑप्शन बचा था और जिसे मैंने चुना और यह वास्तव में अंतिम विकल्प था। फिर फाइनली हमें समीशा मिली।'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों