Shardiya Navratri 2022: घर में आती है धूल तो ऐसे करें आधे घंटे में सफाई

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर घर साफ करना बहुत जरूरी होता है। पढ़ें घर साफ करने के टिप्स। 

 
home dusting tips

Shardiya Navratri 2022: जल्द ही नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। ऐसे हर कोई माता रानी के स्वागत के लिए जुटा हुआ है। माता रानी को खुश करने के लिए सभी भक्त अपने घर को सुंदर से सुंदर सजाना चाहते हैं।

सजावट से पहले घर की सफाई करना जरूरी है। कोने-कोने तक पहुंची हुई धूल को साफ करे बिना आपका घर साफ कैसे लगेगा। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे घर से धूल भगाने के कुछ शानदार टिप्स।

ऐसे करें सफाई

how to clean home in navrari

कुछ ही घंटों में घर की सफाई करने के सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप पूरे घर की धूल-मिट्टी हटा लें। रसोई में रखे डिब्बों से लेकर सोफे और बेड तक, पूरे घर के सामान को गीले और सूखे कपड़े की मदद से साफ कर लें। आपको बस सामान को पहले गिले कपड़े और इसके बाद सूखे कपड़े से साफ करना है। इससे पूरे घर की सफाई फटाफट हो जाती है। खराब सामान को बाहर निकाल दें।

इसे भी पढ़ेंःShardiya Navratri 2022: कंजक पर इन गिफ्ट्स से करें माता रानी के बाल स्वरूप को खुश

तैयार कर लें लिक्विड

घर की सफाई करते वक्त बहुत बार कुछ जिद्दी दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में आप खुद घर पर लिक्विड तैयार करके धूल से छूटकारा पा सकते हैं। आपको बस 1 कप पानी में 1 चम्मच सिरका और कुछ बूंद नींबू का रस डालना है। इससे धूल से लेकर दाग तक, सबकुछ आसानी से साफ हो जाता है।

लकड़ी के सामान को ऐसे चमकाएं

लकड़ी का सामान साफ करने लिए आपको सिरके और नींबू की मदद ले सकते हैं। 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका और आधा नींबू डालकर लिक्विड तैयार कर लें। यह लिक्विड लकड़ी को बिल्कुल नया जैसा बना देता है।

इसे भी पढ़ेंःअखंड दीपक जलाने की सही विधि पंडित जी से जानें

कैसे होगा मंदिर साफ

कम से कम समय में मंदिर साफ करने के लिए सभी मूर्तियों को गंगा जल से साफ करें। गंगा जल से मंदिर साफ तो होता ही है, साथ में पवित्र भी हो जाता है। इसके बाद मंदिर की सजावट कर लें।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप नवरात्रि में अपने घर की सफाई कर सकते हैं। इससे घर साफ होगा और खूबसूरत भी लगेगा। नवरात्रि से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल अगर आपके मन में है तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP