herzindagi
shah rukh khan and his daughter suhana main

शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को ऐसे दी जिदंगी की सीख, कहा, मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी

शाहरुख खान अपने प्रेरक विचारों के लिए अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना धर्म बताते नजर आ रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-29, 12:22 IST

शाहरुख खान ने हमेशा ही देशप्रेम से जुड़ी बातें कहकर देशवासियों को इंस्पायर किया है। उनकी फिल्में 'स्वदेस', 'चक दे' और 'माई नेम इज खान' बखूबी जाहिर करती हैं कि वह देशभक्त हैं और हिंदु-मुस्लिम से ऊपर उठकर देशप्रेम को अपना धर्म मानते हैं। शाहरुख खान को सोशल मीडिया में कभी अपने धर्म का पालन नहीं करने पर और कभी बेटी सुहाना को लेकर ट्रोल किया जा चुका है, लेकिन इन सब बातों से बेपरवाह शाहरुख अपने दिल की सुनते हैं और वही करते हैं, जो उन्हें सही लगता है। इस समय में शाहरुख खान का एक वीडियो विशेष रूप से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं उनके इस वीडियो के बारे में 

ये वीडियो हो रहा है वायरल

 

शाहरुख खान इस समय में फिल्मों से दूर होने के बावजूद सोशल मीडिया में चर्चित हो रहे हैं और इसकी वजह है उनका वह वीडियो, जिसमें उन्होंने अपने मजहब को लेकर इंस्पायरिंग बातें कही हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान ने अपने और अपने परिवार के मजहब पर बात की है।

 

इस वीडियो में शाहरुख खान ऑडियंस से घिरे नजर आ रहे हैं और उनकी बातें सुनकर दर्शक ताली बजा रहे हैं। शाहरुख खान का यह वीडियो बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसमें शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं, 'मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी हैं।' इस वीडियो में शाहरुख खान ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए कहा, 'हमने कभी हिंदू-मुसलमान की बात ही नहीं की।'

 


वीडियो में शाहरुख ने ये कहा

shah rukh khan bollywood actor talks about his religion

Image Courtesy: Instagram(@shahrukhkhan)

शाहरुख खान के इस वीडियो को उनके फैन्स लाइक कर रहे हैं और अपने रिएक्शन में उनकी वाहवाही करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख ने आगे कहा, "कई बार बच्चों को स्कूल में मिलने वाले फॉर्म में धर्म बताना पड़ता है। मेरी बेटी (सुहाना खान) जब छोटी थी, तो उसने मुझसे कई बार पूछा कि पापा हम किस धर्म के हैं, तो मैंने उसे बताया कि हम भारतीय हैं, कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।"

More For You

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान को सालों तक गौरी ने सेल्फी पोस्ट करने की आखिर क्यों नहीं दी इजाजत?

शाहरुख खान के इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुभव सिन्हा ने कमेंट किया, "बात तो है।" यानी शाहरुख खान हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्मों से दूरी बनाकर यह जाहिर करना चाहते हैं कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है

shah rukh khan talks about his religion and patriotism 

Image Courtesy: Instagram(@shahrukhkhan)

गौरतलब है कि शाहरुख खान का यह वीडियो डांस प्लस शो का है। गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान ने इस शो में शिकरत की थी। इस शो में शाहरुख खान ने अपने जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें भी शेयर की। वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान की लंबे वक्त से कोई फिल्म नहीं आई है। आखिरी बार वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो में नजर आए थे।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।