Birthday Special: शाहरुख खान के बेटे और सुहाना खान के छोटे भाई अबराम खान की क्‍यूट तस्‍वीरें देखें

27 मई को है अबराम खान का बर्थ डे। इस साल अबराम हो जाएंगे 7 साल के। देखें उनकी कुछ क्‍यूट तस्‍वीरें। 

abram khan cute pics on his birthday

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का जन्‍मदिन 27 मई को होता है। इस वर्ष वह 7 साल के हो जाएंगे। अबराम खान घर में सभी के दुलारे हैं। गौरतलब है, अबराम का जन्‍म सैरोगेसी से हुआ था। अबराम अपनी बहन सुहाना से 14 वर्ष और भाई आर्यन से 16 वर्ष छोटे हैं। बेहद कम उम्र में ही अबराम काफी एक्टिव हैं। वह घर पर तो मस्‍ती करते ही हैं साथ ही स्‍कूल में भी वह स्‍पोर्ट्स में काफी आगे रहते हैं। शाहरुख और गौरी के इंस्‍टाग्राम पेज पर आपको अबराम की बहुत सारी क्‍यूट तस्‍वीरें मिल जाएंगी।

अगर आपको और भी अबराम के बारे में जानना है तो आप उनके खुद के इंस्‍टाग्राम पेज को भी फॉलो कर सकती हैं। चलिए आज अबराम की बर्थ डे पर हम आपको उनकी कुछ क्‍यूट तस्‍वीरें दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान अपनी फैमिली से करते हैं बेइंतेहा प्यार, फैमिली के साथ उनकी क्यूट तस्वीरें देखिए

अबराम का क्‍यूट लुक

अबराम खान की सबसे स्‍पेशल बात जो उन्‍हें क्‍यूट बनाती हैं वह उनका हेयर कट। अबराम खान के बाल बड़े हैं और वह हमेशा ही उनके माथे पर बिखरे रहते हैं। वह इस हेयर कट में बेहद क्‍यूट नजर आते हैं। उनका हेयर कट कुछ-कुछ शाहरुख खान जैसा ही है।

View this post on Instagram

Lil Champion 😍😎❤ #KKR #kolkataknightriders #IPL

A post shared by AbRam Khan (@iamabramkhan) onJan 26, 2018 at 9:23am PST

कई तस्‍वीरों में अबराम शाहरुख की कार्बन कॉपी दिखते हैं। अबराम को पापा शाहरुख के साथ अपने घर की छत से पापा के फैंस से मिलना बहुत अच्‍छा लगता है। वह अक्‍सर ही शाहरुख के साथ फैंस का हाथ हिला कर अभिनंदन करते दिख जाते हैं।बॉलीवुड के 8 सुपरक्यूट भाई-बहन, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे 'भई Wah'!

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान और गौरी खान मना रहे हैं अपने लाडले अबराम खान का बर्थडे

भाई-बहन के दुलारे

अबराम खान से जितना प्‍यार उनके बड़े भाई और बहन करते हैं उतना ही प्‍यार अबराम अपने भइया और दीदी से करते हैं। कुछ दिन पहले जब सुहाना खान का 20वां जन्‍मदिन था तब अबराम ने उन्‍हें खुद अपने हाथों से कार्ड बना कर दिया था।

View this post on Instagram

Love of my life

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) onFeb 23, 2018 at 10:40am PST

सुहाना भी अबराम को 'लव ऑफ माई लाइफ' कहती हैं। सुहाना ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अबराम की बहुत सारी क्‍यूट तस्‍वीरें शेयर करी हुई हैं। अबराम को कई बार सुहाना और आर्यन की गोद में देखा गया है। इन तस्‍वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों-भाई बहन के बीच कितन प्‍यार है।शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी डेब्यू फिल्म में दिख रही हैं इंप्रेसिव, वायरल हुआ वीडियो

View this post on Instagram

🥺

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) onDec 18, 2019 at 7:34am PST

अबराम की क्‍यूट बातें

आराध्‍या बच्‍चन की बर्थ डे पार्टी में जब अबराम बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन से मिले तो वह उन्‍हें अपने पापा शाहरुख खान के पाप समझ बैठे। अमिताभ बच्‍चन के साथ अबराम की यह बेहद क्‍यूट तस्‍वीर आप भी देख सकते हैं।सुहाना-अब्राम से लेकर सारा-तैमूर तक इन भाई-बहनों में है 15 से 20 साल का एज गैप

View this post on Instagram

@iamsrk @gaurikhan AbRam with Big Bro 😍🔥❤ #Cute #Cutie #cutiepie #cutest #BigBro

A post shared by AbRam Khan (@iamabramkhan) onJan 18, 2019 at 3:25am PST

वीडियो गेम की दीवाने हैं अबराम

आम बच्‍चों की तरह अबराम को भी पढ़ाई से ज्‍यादा खेलकूद में दिलचस्‍पी है। खासतौर पर वह पूरे दिन वीडियो गेम खेल सकते हैं। शाहरुख खान भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि अबराम वीडियो गेम में मास्‍टर हैं।

इस तस्‍वीर में देखें, अबराम कैसे अपने बड़े भाई आर्यन की गोद में बैठ कर मजे से वीडियोगेम खेल रहे हैं।

क्‍यूट फाइटर

इतनी छोटी सी उम्र में ही अबराम काफी स्‍पोर्टी हैं। वह कराटे में स्‍पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। इतना ही नहीं अबराम ने इस एक्टिविटी में कई प्राइज और गोल्‍ड मेडल भी जीते हैं।

अब आप ही बताएं कि आपको अबराम की यह क्‍यूट तस्‍वीरें कैसी लगीं। इंटरटेनमेंट की और भी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP