शाहरुख खान और गौरी खान के दोनों बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान जब अपनी टीनेज में थे, तब उनकी लाइफ में हुई थी तीसरे बच्चे अबराम खान की एंट्री। अबराम का आना शाहरुख की जिंदगी में खास मायने रखता है, क्योंकि अबराम ने शाहरुख खान और गौरी खान की लाइफ में आए अकेलेपन को मिटा दिया था। दरअसल अबराम के आने से पहले सुहाना और आर्यन इतने बड़े हो गए थे कि वे अपनी-अपनी लाइफ में मसरूफ हो गए। कभी पापा के साथ दिनभर मौजमस्ती और शरारतें करने वाले बच्चे उनसे अपनी पढ़ाई के लिए दूर हो गए थे। साथ ही दोस्तों और सोशल लाइफ में भी उनके लिए अब अपने पापा के साथ पहले की तरह वक्त नहीं मिलता था। इस दौरान पापा शाहरुख खान ने अपने बच्चों को इतना मिस किया कि उन्हें फिर से बच्चे की चाह होने लगी और इसी दौरान शाहरुख खान और गौरी खान ने मिलकर सरोगेसी के जरिए अबराम का स्वागत किया। अबराम के साथ शाहरुख खान और गौरी एक बार फिर से बचपन की मासूमियत और अल्हड़पने को जी रहे हैं, जिसे वे लंबे समय से मिस कर रहे थे। जाहिर है अबराम के साथ शाहरुख की खुशियां वापस लौट आई हैं। दिलचस्प बात ये है कि घर के सबसे छोटे सदस्य अबराम के साथ शाहरुख और गौरी के साथ सुहाना और आर्यन भी खूब मस्ती करते हैं। परिवारों में इस तरह के उदाहरण कम ही मिलते हैं, जहां तीसरे बच्चे की प्लानिंग इस तरह से की जाए, लेकिन अबराम खान के साथ शाहरुख खान पूरी तरह से कंप्लीट फील करते हैं। आज शाहरुख खान और गौरी खान अपने लाडले अबराम खान का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। खान फैमिली के सबसे छोटे मेंबर अबराम खान आज के दिन 7 साल के हो गए हैं। इस मौके पर आइए देखते हैं अबराम की 10 प्यारी सी तस्वीरें, जिनमें वह अपना चाइल्डहुड एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram‘You never really understand your personality, unless you have a Mini Me who acts the same way’
अपने लाडले अबराम के बर्थडे पर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर पिछले साल ये पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने बेटे के लिए ये प्यारा सा मैसेज लिखा है। शाहरुख खान ने लिखा है,
इस तस्वीर में शाहरुख खान अपने बेटे के साथ मैचिंग की वाइल्ड ड्रेस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बेटे के साथ शाहरुख खान पूरी तरह से रिलैक्स नजर आते हैं और काम का सारा स्ट्रेस भूल जाते हैं।
इस तस्वीर में खान फैमिली के मेल मैंबर्स नजर आ रहे हैं। नन्हे अबराम खान अपने पापा की गोद में बैठकर ब्लू फ्रेम वाले शेड्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। पापा शाहरुख खान, बेटे आर्यन खान और अबराम खान तीनों ब्लैक शेड्स में काफी कूल नजर आ रहे हैं।
सुहाना खान और अबराम खान के बीच में भले ही उम्र का फासला हो, लेकिन अबराम अपनी बड़ी बहन सुहाना खान के साथ अक्सर शरारतें करते नजर आते हैं। सुहाना अपने लाडले भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड के 8 सुपरक्यूट भाई-बहन, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे 'भई Wah'!
इस तस्वीर में पापा शाहरुख खान अबराम के साथ पूरी तरह से इमोशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं। अबराम पापा को माथे पर किस कर रहे हैं और पापा शाहरुख खुद को ब्लेस्ड फील कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख खान को सालों तक गौरी ने सेल्फी पोस्ट करने की आखिर क्यों नहीं दी इजाजत?
View this post on Instagram@iamsrk @gaurikhan awwee mA Lil Champion 😍😘❤✋ #cute #cutie #babyboy #champion #lilchamp
View this post on Instagram
फैमिली के साथ हॉलीडे में एंजॉय करने के मामले में अबराम खान सबसे आगे रहते हैं।इस तस्वीर में अबराम अपनी बड़ी बहन सुहाना के साथ फ्रांस में हॉलीडे का मजा लेते नजर आ रहे हैं। सुहाना के दोस्तों ने अबराम को गोद में ले रखा है, जिसमें वह हैप्पी नजर आ रहे हैं।
मिनी शाहरुख खान कहलाने वाले अबराम खान सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की तरह बहुत मीडिया फ्रेंडली तो नहीं हैं, लेकिन अपने परिवार के साथ वह मस्ती करने में पीछे नहीं रहते। चाहें बात बर्थडे पार्टीज की हो या फिर हॉलीडे या किसी और जगह पर आउटिंग की, अबराम खान अपने पापा की तरह हर चीज का भरपूर मजा लेते हुए नजर आते हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर HerZindagi की तरफ से शाहरुख खान और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। हमारी यही दुआ है कि अबराम इसी तरह अपनी लाइफ को एंजॉय करें और अपने पापा-मम्मी और बड़े भाई-बहन को ढेर सारी खुशियां दें।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें, सेलेब्रिटीज से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों