इस बात में कोई शक नहीं है कि सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे चहेती स्टार किड्स में से एक हैं। सुहाना खान ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है, लेकिन स्टाइल और ग्लैमर के मामले में वह बॉलीवुड की चर्चित सेलेब्स को टक्कर देती नजर आती हैं। आज के दिन सुहाना 19 बरस की हो गई हैं और अपनी बेटी के इस बर्थडे पर सुहाना खान के मम्मी-पापा शाहरुख खान और गौरी खान बेहद खुश हैं। बेटी सुहाना अपने मम्मी पापा से कितना प्यार करती हैं और शाहरुख खान बेटी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर क्या सोचते हैं, इस बारे में आइए जानते हैं-
अबराम खान और आर्यन खान की बहन सुहाना खान घर में अकेली बेटी हैं, जाहिर है वह मम्मी-पापा दोनों की लाडली हैं। बचपन से शाहरुख खान और गौरी खान ने अपनी बेटी को खूब पैंपर किया है, यही वजह है कि सुहाना खान भी अपने पेरेंट्स के लिए बहुत डेडिकेटेड हैं। सुहाना खान ने हाल ही में मदर्स डे पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था,
'मां सबसे बड़ी टीचर होती है, एक ऐसी टीचर, जो बच्चों को दूसरों के लिए फील करना, उन्हें प्रेम देना और निडर तरीके से रहना सिखाती है। अगर प्रेम फूल की तरह मीठा है तो मां उस प्रेम का मीठा फल है। हैप्पी मदर्स डे।'
इसे जरूर पढ़ें: बेटी सुहाना को मिस कर रहे थे पापा शाहरुख खान, तो सुहाना ने लिखा 'लव यू पापा'
सेलेब्रिटी पेरेंट्स होने के नाते शाहरुख खान और गौरी खान से अपनी बेटी सुहाना के लिए बहुत कुछ एक्सपेक्ट किया जाता है और दोनों इन उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। सुहाना खान को एक्टिंग करने में मजा आता है, वह इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं, लेकिन उनके बॉलीवुड में आने को लेकर उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। सुहाना खान के बॉलीवुड में काम करने को लेकर पिता शाहरुख खान कह चुके हैं, 'मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे फिल्म में करियर शुरू करने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें।'
कुछ वक्त पहले सुहाना खान अपने पापा के दोस्त करण जौहर से फिल्मी ज्ञान भी ले रही थीं। उन्हें करण जौहर के ऑफिस के बाहर भी देखा गया था। तब वहां प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट पहुंचे हुए थे। उस समय सुहाना को टॉप स्टाइलिस्ट की तरफ से स्टाइल किया गया और उनकी तस्वीरें एक दिग्गज फोटोग्राफर ने क्लिक की थीं। करण जौहर भी कह चुके हैं कि वह शाहरुख खान के दोनों बच्चों सुहाना खान की डेब्यू फिल्मों में अहम भूमिका निभाएंगे।
बेटी सुहाना के फिल्मों में काम करने को लेकर शाहरुख खान साफ कह चुके हैं,
'अगर मेरी बेटी सुहाना एक्टिंग करना चाहती है तो यह मुझे बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि वे मेरे ही पेशे में कदम रखेगी और हमारे पास बातचीत के लिए काफी कुछ होगा। जब मैंने एक्टिंग में जाने की सोची तो मैंने थिएटर किया, टेलिविजन के कुछ शोज किए और उसके बाद फिल्मों में आया। इस तरह से फिल्मों में आने से पहले मैंने लगभग 10 साल पढ़ाई की।'
इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना बॉलीवुड में जल्द ले सकती हैं एंट्री
बेटी सुहाना खान की ग्रोथ को लेकर शाहरुख खान काफी फिक्रमंद हैं। वह चाहते हैं कि बेटी सुहाना जब पूरी तरह से मेंटली तैयार हो जाएं तभी बॉलीवुड में कदम रखें। इसीलिए बेटी की पढ़ाई पर वह खास तवज्जो देते हैं। सुहाना की पढ़ाई को लेकर शाहरुख ने कहा था,
'सुहाना को बॉलीवुड में आने से पहले कम से कम ग्रेजुएट तो होना ही चाहिए। इससे समझ बेहतर होती है। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद थिएटर करना चाहिए। अगर सुहाना इस फील्ड में आती है, जिसमें मैं पहले से हूं तो मैं उसे अपने तजुर्बों से जरूर सिखाऊंगा। और मैं यह कर भी रहा हूं। जो चीजें पहले से हो चुकी हैं, उनसे आप ज्यादा कुछ नहीं सीख सकते, इसीलिए जरूरी यह है कि अपने सफर में आपकी लर्निंग नई हो, आप उसके परे जाएं। मुझे नहीं लगता कि उसे मेरी परछाईं की जरूरत है। वह खुद अपना अपनी मंजिल हासिल कर लेगी।'
गौरतलब है कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और आमिर खान की बेटी इरा खान की तरह सुहाना खान भी कई बार अपनी ड्रेसेस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। खासतौर पर इंस्टाग्राम पर बिकिनी में डाली गई तस्वीरों पर उनके लिए काफी आपत्तिजनक कमेंट्स देखने को मिले थे। ट्रोलिंग को लेकर सुहाना परेशान भी हुई थीं। इस बारे में वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'असली चैलेंज घर के बाहर है। बहुत लोग आपके बारे में बात करते हैं। वो आपको नहीं जानते और उन्हें यह भी नहीं पता होता कि वो क्या बात कर रहे हैं, लेकिन वो बस बातें करते हैं। इससे आपके कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है।' बहरहाल गौरी खान और शाहरुख खान अपनी बेटी को उनके सभी फैसले खुद लेने और आगे बढ़ने के लिए पूरा स्पेस देते हैं और उनके हर फैसले में उनके साथ खड़े नजर आते हैं। हम यही उम्मीद करते हैं कि सुहाना खान का भविष्य उज्ज्वल हो और वह अपने पापा शाहरुख खान और मम्मी गौरी खान की तरह अपनी अलग पहचान बनाएं और अपने पेरेंट्स का नाम रोशन करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।