herzindagi
pathaan movie trailer

Pathaan Trailer: SRK की पठान में बहुत कुछ होगा ख़ास, ट्रेलर में दिखीं फिल्म से जुड़ी ये 5 बड़ी बातें

Pathaan Trailer: 'पठान'&nbsp;फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। जानें इस फिल्म के बारे में 5 बड़ी बातें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 12:50 IST

Pathaan Trailer: पिछले कुछ समय से शाहरुख खान की 'पठान' फिल्मसुर्खियों में है। एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी खास नजर आ रही है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी 5 बड़ी बातों के बारे में।

पठान के ट्रेलर से जुड़ी 5 बड़ी बातें

1. एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है कहानी

'पठान' फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत से लेकर अंत तक एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका धूम मचाते नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ेंःशाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'पठान' का धमाकेदार टीजर, देखें

2. डिंपल कपाड़िया कीवापसी

'पठान' फिल्म में शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के अलावा आपको डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 2.5 मिनट के ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया काफी दिलचस्प किरदार निभाती नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए डिंपल ने काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।

3. अलग रूप में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

प्रोस्थेसिस (Prosthesis) की मदद से दीपिका पादुकोण इस फिल्म में बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रही हैं। बता दें कि चेहरे को अलग लुक देने के लिए दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' फिल्म में भी प्रोस्थेसिस की मदद ली थी।

4. लुक्स के साथ किया गया है एक्सपेरिमेंट

'पठान' फिल्म में आपको शाहरुख और दीपिका अलग लुक में नजर आएंगे। दोनों के रोल की बात करें तो वो भी काफी अलग हैं। जॉन अब्राहम पठान में एक टेररिस्ट का रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

More For You

5. वीएफएक्स

फिल्म के इफेक्ट्स की बात करें तो वो भी काफी शानदार है। फिल्म में वीएफएक्स इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस फिल्म का बजट 250 करोड़ के आसपास बताया है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ मेकर्स को भी इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।

इसे भी पढ़ेंःफिल्म पठान का पहला गाना हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका ने बिखेरा अपना 'बेशर्म रंग'

कब रिलीज हो रही है पठान

'पठान' फिल्म इसी महीने 25 जनवरी के लिए थिएटर में रिलीज हो रही है।

आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।