herzindagi
shahrukh khan greets his fans outside mannat for making the guinness world record  in hindi

शाहरुख खान ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपने फैंस का अदा किया शुक्रिया

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ मीडिया की मौजूदगी में आइकोनिक पोज किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। 
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 14:59 IST

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कि एक झलक पाने के लिए उनके फैंस तरसते रहते हैं। जब शाह रुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था तो वह एक आम इंसान थे, लेकिन आज वह दुनिया के सबसे मशहूर स्टार्स में से एक हैं। दुनिया भर में पठान का 18 जून को स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। मूवी के सम्मान में स्टार गोल्ड ने शाहरुख खान के प्रशंसकों को एक मंच पर लाने का फैसला किया। जिसे एक मेगा इवेंट के रूप में ऐतिहासिक बनाया गया। 

शाहरुख ने किया आइकॉनिक पोज

shah rukh khan greets his fans outside mannat for making guinness world record

10 जून को बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर एक बार फिर फैंस जमा हो गए और मीडिया की मौजूदगी में शाहरुख खान के 300 फैंस ने उनके आइकॉनिक पोज को रिक्रिएट किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। सिर्फ यही नहीं, किंग खान ने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' का हुक स्टेप भी किया और फैंस की तरफ हाथ हिलाकर उन पर जमकर प्यार बरसाया।

shah rukh khan thanks his fans outside mannat for making guinness world record

आपको बता दें कि स्टार गोल्ड ने शाहरुख खान के फैंस को एक मंच पर लाने का फैसला किया था। शाहरुख खान और उनके फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

 इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज

फैंस का अदा किया शुक्रिया 

 

शाहरुख खान ने भी फैंस शुक्रिया अदा किया और हमेशा की तरह मन्नत के बाहर अपना आइकॉनिक पोज दिया। स्टार गोल्ड के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, ''इवेंट सिर्फ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नहीं बल्कि शाहरुख खान के प्रशंसकों और उनके सामूहिक जुनून की एकता का प्रतीक है। हम इसके प्रीमियर के लिए उत्साहित है पर इससे भी ज्यादा आज के इवेंट के इस ऐतिहासिक पल के लिए एक्साइटेड हैं। हमें खुशी है कि हम ये सब कर पाए।"

 इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

शाहरुख खान और उनके फैंस का रिश्ता हमेशा से बहुत खास रहा है। फिल्म पठान को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था और यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit-ani 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
किन खास मौकों पर उमड़ चुकी है मन्नत के सामने भीड़?
शाहरुख खान का जन्मदिन मनाया उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है। हर साल उनके बर्थडे पर कई सारे फैंस की भीड़ नजर आती है। सिर्फ यही नहीं, उनकी न्यू मूवी रिलीज होने पर और उस मूवी के सुपरहिट होने पर भी मन्नत के सामने भीड़ लोगों की लग जाती है।
शाहरुख खान ने फैंस से कब की मुलाकात?
फिल्म 'जवान' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने अपने इन फैंस से मुलाकात करने के लिए फाइव स्टार होटल के कमरों को खुद बुक करवाया थे। सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे शख्स से बात करते हुए नजर आए थे और उनके साथ फोटो भी क्लिक की थी।
मन्नत क्यों है बहुत खास?
मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ के आसपास बताई जाती है। मन्नत मुंबई के सबसे महंगे और बड़े घरों में से एक है। इस छह मंजिला घर में ढेर सारे बेडरूम समेत एक पुस्तकालय और लिविंग रूम भी बना है। इतना ही नही शाहरुख के घर में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है।
किन फिल्मों में किया शाहरुख खान ने आइकॉनिक पोज?
शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'स्वदेस', 'मैं हूं ना', 'कभी अलविदा ना कहना' में आइकॉनिक पोज किया है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।