बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कि एक झलक पाने के लिए उनके फैंस तरसते रहते हैं। जब शाह रुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था तो वह एक आम इंसान थे, लेकिन आज वह दुनिया के सबसे मशहूर स्टार्स में से एक हैं। दुनिया भर में पठान का 18 जून को स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। मूवी के सम्मान में स्टार गोल्ड ने शाहरुख खान के प्रशंसकों को एक मंच पर लाने का फैसला किया। जिसे एक मेगा इवेंट के रूप में ऐतिहासिक बनाया गया।
शाहरुख ने कियाआइकॉनिक पोज
10 जून को बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर एक बार फिर फैंस जमा हो गए और मीडिया की मौजूदगी में शाहरुख खान के 300 फैंस ने उनके आइकॉनिक पोज को रिक्रिएट किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। सिर्फ यही नहीं, किंग खान ने 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' का हुक स्टेप भी किया और फैंस की तरफ हाथ हिलाकर उन पर जमकर प्यार बरसाया।
आपको बता दें कि स्टार गोल्ड ने शाहरुख खान के फैंस को एक मंच पर लाने का फैसला किया था। शाहरुख खान और उनके फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।इसे जरूर पढ़ें:शाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज
फैंस का अदा किया शुक्रिया
#WATCH | Actor Shah Rukh Khan waves to his fans outside 'Mannat' to celebrate the world TV premiere of his film 'Pathaan'. pic.twitter.com/jXTvsuNeQT
— ANI (@ANI) June 10, 2023
शाहरुख खान ने भी फैंस शुक्रिया अदा किया और हमेशा की तरह मन्नत के बाहर अपनाआइकॉनिक पोज दिया। स्टार गोल्ड के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, ''इवेंट सिर्फ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नहीं बल्कि शाहरुख खान के प्रशंसकों और उनके सामूहिक जुनून की एकता का प्रतीक है। हम इसके प्रीमियर के लिए उत्साहित है पर इससे भी ज्यादा आज के इवेंट के इस ऐतिहासिक पल के लिए एक्साइटेड हैं। हमें खुशी है कि हम ये सब कर पाए।"
शाहरुख खान और उनके फैंस का रिश्ता हमेशा से बहुत खास रहा है। फिल्म पठान को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था और यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-ani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों