Centipede At Home: घर में दिख जाए मरा हुआ कनखजूरा तो हो सकता है सौभाग्य का संकेत या आने वाला है दुर्भाग्य?

Significance Of Centipede: ज्योतिष में कुछ ऐसे कीड़े-मकोड़े होते हैं जिनको देखना जीवन के लिए कुछ शुभ-अशुभ फल दे सकता है। इन्हें देखने से आपके जीवन के लिए कुछ बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। 

 

dead centepede at home

ज्योतिष में कई ऐसे प्रतीकों का वर्णन होता है जो हमारे भविष्य और भाग्य को तय करते हैं। कई बार हम अपने आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं देखते हैं जो हमारे वर्तमान को उज्जवल बनाने के साथ भविष्य का निर्धारण भी करती हैं।

ऐसे ही कुछ जीव जंतु और कीड़े-मकोड़े भी होते हैं जो हमारे लिए कुछ आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। इनका घर में आना एक ऐसा सवाल होता है जो किसी के मन में भी आ सकता है कि ज्योतिष के अनुसार ये ठीक हैं या नहीं।

ऐसे ही संकेतों में से एक है घर में कनखजूरा को देखना। दरअसल यदि हम ज्योतिष की मानें तो इस कीड़े का अचानक से दिखना आपके घर में किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है। ऐसे ही यदि आपको मरा हुआ कनखजूरा दिखा जाए तो इसके जीवन में क्या शुभ-अशुभ फल हो सकते हैं।

इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए उनसे जानें घर या आस-पास मरा हुआ कनखजूरा देखने का मतलब क्या हो सकता है।

कनखजूरा किसका प्रतीक माना जाता है

dead centepede at home significance

ज्योतिष के अनुसार कनखजूरा कभी-कभी कई संस्कृतियों में विभिन्न प्रतीकात्मक अर्थों से जुड़ा माना जाता है। सामान्य तौर पर उन्हें ऐसे कीड़ों के रूप में देखा जाता है जो अंधेरे स्थानों में छिपते हैं और तेजी से आगे बढ़ते हैं, जिसका ज्योतिष में अलग महत्व हो सकता है।

अगर आपको घर के किसी स्थान पर मरा हुआ कनखजूरा दिखाई देता है तो ये आपके मन में छिपी किसी ऐसी इच्छा का प्रतीक हो सकता है जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, लेकिन जल्दी पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में आपको अपनी उस इच्छा के लिए ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है, जिससे आप समस्या का समाधान खोजने में सफल हो सकें।

इसे जरूर पढ़ें: सौभाग्य का संकेत देता है यह कीड़ा, घर में घूमता हुआ दिख जाए तो मिलता है शुभ समाचार

मरा हुआ कनखजूरा हो सकता है परिवर्तन का प्रतीक

मान्यता है कि आत्मा एक शरीर को त्यागकर दूसरे शरीर में प्रवेश करती है और इस वजह से ही यदि आपको कनखजूरा मृत अवस्था में दिखाई देता है तो ये आपके जीवन में किसी बड़े परिवर्तन का संकेत हो सकता है।

ऐसा भी संभव है कि यह आपकी किसी बड़ी समस्या के अंत का प्रतीक हो। ऐसे में आपको हर उस बात पर ध्यान देने की जरूरत है जो आपके भविष्य से जुड़ी है, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ही हों और कोई बुरा प्रभाव न पड़े।

मरा हुआ कनखजूरा हो सकता है चुनौतियों पर काबू पाने का प्रतीक

kankhajoora dekhne se kya hota

जब हम कनखजूरा को तेजी से भागते हुए देखते हैं तब ये अपनी लचीली चाल के लिए जाना जाता है और ये किसी भी समस्या से लड़ने का प्रतीक होता है। अगर कभी आपको मरा हुआ कनखजूरा दिख जाता है तो ये आपके जीवन में चुनौतियों और बाधाओं से बाहर निकलने का प्रतीक माना जाता है।

यह आपको बड़ी से बड़ी कठिनाइयों से सीधे निपटने और विपरीत परिस्थितियों में लचीला बने रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। दरअसल ये इस बात का संकेत भी देता है कि आपके जीवन में भविष्य में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, जिनसे आपको जल्द ही बाहर निकलने की जरूरत है।

मरा हुआ कनखजूरा नवीकरण और विकास का प्रतीक

ज्योतिष की मानें तो कुछ विशेष कीड़ों को जीवन और नवीकरण के चक्रों से जोड़ा जाता है। उनमें से ही एक है मरा हुआ कनखजूरा। यह आपके जीवन के लिए नवीनीकरण का प्रतीक माना जाता है और ये किसी एक चीज के अंत का प्रतीक हो सकता है जो नई शुरुआत और विकास का मार्ग दिखाता है। मरा हुआ कनखजूरा आपके जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक हो सकता है।

मरा हुआ कनखजूरा हो सकता है किसी बाधा का संकेत

dead centepede dekhne se kya hota hai

कई बार एक मृत कनखजूरा (सावन में कनखजूरा देखने से क्या होता है ) देखना आपके जीवन में आने वाली किसी बड़ी समस्या का प्रतीक भी हो सकता है। आपको आगे के कदम सोच समझकर रखने की सलाह दी जाती है और जल्दबाजी में निर्णय न लेना ही आपके लिए बेहतर होगा।

अपनी पुरानी गलतियों से सीख लें और आगे ऐसी कोई भी गलती न दोहराएं जो जीवन में समस्याओं का कारण हो। कई बार मरा हुआ कनखजूरा व्यक्तिगत चिंतन का संकेत भी हो सकता है जो आपके लिए जरूरी है।

अगर आपको भी मरा हुआ कनखजूरा दिखाई देता है तो इसके जीवन में मिले-जुले प्रभाव हो सकते हैं। कई बार ये किसी बदलाव का संकेत होता है तो कई बार किसी आने वाली समस्या का संकेत।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP