Centipede At Home: सावन के महीने में घर में दिख जाए कनखजूरा तो मिल सकते हैं कुछ शुभ-अशुभ फल

Significance Of Centipede: कनखजूरा कीड़े का ज्योतिष में बहुत महत्व बताया जाता है और इसका जुड़ाव अग्नि तत्व से माना जाता है। यदि यह सावन में घर में दिखे तो जीवन में क्या संकेत मिलते हैं, यहां विस्तार से जानें।

astrology significance of kankhajoora in sawan

हिंदू धर्म में कई ऐसे पशु-पक्षी और कीड़े-मकोड़े हैं जिनका घर में प्रवेश जीवन में कुछ शुभ-अशुभ फल देता है। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें देखने का मतलब आपके जीवन में आने वाले कुछ बदलाव हो सकते हैं।

कई ऐसे जीव हैं जो आपके लिए भविष्य में होने वाली किसी अच्छी घटना का संकेत देते हैं और कुछ को देखना मतलब जीवन में समस्याओं का सामना करना। ऐसे ही हम बात कर रहे हैं कनखजूरा की।

आपके घर में भी कभी अचानक से यह कीड़ा दिखाई दे जाता होगा। वहीं सावन के महीने में भी इस कीड़े को देखना जीवन में कुछ बदलावों के संकेत देता है। यदि सावन के महीने में आपके घर में भी ये आ जाए तो समझें कि ये ज्योतिष के कुछ संकेत भी हो सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें सावन में कनखजूरा देखने के कुछ शुभ-अशुभ फलों के बारे में।

क्या कहता है ज्योतिष

kankhajoora at home significance

हिंदू संस्कृति और ज्योतिष की मानें तो यदि सावन के महीने में आपको घर में कनखजूरा दिख जाए तो ये आपके लिए शुभ संकेत देता है। सावन के महीने में बारिश होती है और इस समय पर यदि यह कीड़ा घर पर आ जाए तो अच्छा शगुन माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि यह क्षितिज पर समृद्धि और धन का प्रतीक है। कनखजूरा को सुरक्षा और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है और घर में इसकी उपस्थिति को देवताओं के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Sawan 2023: इस पावन माह में घर में जरूर लाएं कुछ चीजें, बनी रहेगी सुख समृद्धि

सावन में कनखजूरा देखना शुभ क्यों होता है

सावन के दौरान कनखजूरा देखना शुभ क्यों माना जाता है, इसके ज्योतिष में अलग कारण बताए जाते हैं। यदि हम धार्मिक कारणों की बात करें तो सावन का महीना आध्यात्मिक आत्मनिरीक्षण और विकास का समय माना जाता है और कनखजूरा अग्नि तत्व से जुड़ा हुआ कीड़ा माना जाता है, जिसे एक शक्तिशाली और शुभ शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है।

घर में इसका दिखना एक ऐसे संकेत के रूप में देखा जाता है कि आपका घर नुकसान से सुरक्षित है और इसके सदस्यों को भविष्य के लिए सौभाग्य का आशीर्वाद मिल सकता है।

जीवित कनखजूरा माना जाता है शुभ

is seeing kankhajoora in sawan lucky

ज्योतिष के अनुसार यदि आपको घर में कनखजूरा दिखे तो उसे जीवित और गतिशील होना चाहिए। सावन के दौरान कनखजूरा घर में ही दिखना चाहिए, बाहर नहीं। यदि किसी जंगल या अन्य स्थान पर यह दिखे तो यह सामान्य घटना है और उसका महत्व आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं है।

अगर आपको सावन के दौरान कनखजूरा (कनखजूरा दिखने के संकेत) दिख जाए तो इसे इस बात का संकेत समझें कि आपके साथ अवश्य कुछ शुभ होने वाला है। यह आपकी नौकरी से जुड़ा हो सकता है, किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है या घर में किसी नन्हे मेहमान के आने का संकेत हो सकता है।

ऐसा कनखजूरा हो सकता है अशुभ

यदि आपको सावन में घर में मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए तो ये भविष्य के लिए किसी समस्या का संकेत हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के दौरान घर में मरा हुआ कनखजूरा देखना निकट भविष्य में बाधाओं और चुनौतियों का संकेत देता है।

कनखजूरा को सुरक्षा और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, इसलिए इसकी मृत्यु को एक संकेत के रूप में देखा जाता है कि घर अब संरक्षण में नहीं है। यह भविष्य में परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का संकेत भी हो सकता है। मरे हुए कनखजूरे को हाथों से छूना नहीं चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Sawan Kab Hai 2023: 19 साल बाद इस दुर्लभ योग में दो महीने का होगा सावन, जानें तिथि समेत जरूरी बातें

क्या कहता है विज्ञान

science behind seeing kankhajoora

यदि हम ज्योतिष से हटकर विज्ञान की बात करें तो सावन के महीने में घर में कनखजूरा देखने का कोई वैज्ञानिक महत्व नहीं है। हालांकि मान्यता यह है कि कनखजूरा अग्नि तत्व से जुड़े हैं, जिसे परिवर्तन के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।

घर पर कनखजूरा देखने का महत्व आपकी सोच पर निर्भर करता है, यदि आप ज्योतिष की मानें तो ये एक शुभ संकेत है। हालांकि विज्ञान में इसका कोई प्रमाण नहीं मिलता है।

सावन में घर में कनखजूरा का दिखना आपके जीवन में सकारात्मक बदलावों का संकेत देता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP