भारतीय लोगों को सस्ते में सामान खरीदना बेहद पसंद है। अगर किसी को भी सामान आधे से भी कम दाम में मिल रहा हो और ज़रूरत के हिसाब से एकदम परफेक्ट हो तो लगभग हर कोई खरीदना चाहेगा। दिल्ली जैसे शहर में ऐसी कई जगहें हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को दस गुणा कम दाम पर खरीद सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी सेकंड हैंड सामान खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको दिल्ली में मौजूद कुछ सेकंड हैंड मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
पूर्वी दिल्ली में मौजूद मौजपुर मार्केट सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए भी फेमस है। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां टीवी, फ्रिज एयर कंडिशनर आदि कई सामान को कई लोग 10 गुणा कम दाम पर खरीदकर ले जाते हैं। इसके अलावा आईफोन, सैमसंग और रेडमी जैसी कंपनी के मोबाइल भी आधे से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि कई सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान पर कुछ महीने का गारंटी भी मिलती है।
पुरानी दिल्ली में मौजूद चांदनी चौक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां लगभग हर सामान कम कीमत में मिल जाता है। यहां कपड़ा और आभूषण कम कीमत पर तो मिलते हैं साथ में यहां मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आप सेकंड हैंड टीवी, मोबाइल, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि कई चीज आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि पुरानी दिल्ली का चोर बाज़ार सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए पूरे भारत में फेमस है।
इसे भी पढ़ें:भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र
मौजपुर मार्केट और चांदनी चौक मार्केट के अलावा नेहरू प्लेस में भी सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाते हैं। हालांकि, यह एक कंप्यूटर मार्केट है इसलिए यहां सबसे अधिक लैपटॉप या डेस्कटॉप मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप आधे से भी कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं। अगर आप अच्छे से बारगेनिंग करते हैं तो 30 हज़ार का लैपटॉप 10 हज़ार में भी मिल सकता है।(ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
इसे भी पढ़ें:मानसून में सीलन या नमी से इन्वर्टर की बैटरी खराब न हो जाए, ऐसे रखें ध्यान
करोल बाग भी सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए पूरे दिल्ली में एक फेमस मार्केट है। अगर आप मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इस मार्केट में ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आईफोन, सैमसंग और रेडमी जैसी कंपनी के मोबाइल दस गुणा कम दाम पर भी खरीद सकते हैं।(सदर बाजार में हैं ये 6 शानदार शॉपिंग एरिया)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@fabhotels,jdmagicbox,sabsikhejane)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।