बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर आज यानी की 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म भारत के सबसे फेमस युद्ध जनरल और फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ की बायोपिक है। यह वही सैम मानिकशॉ हैं जिन्हें 1971 में इंडो पाक युद्ध का हीरो कहा जाता है। सैम मानिकशॉ ऐसे सिपाही थें जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बात काटने का भी दम रखते थे। विस्तार से जानते हैं कौन हैं सैम बहादुर
सैम बहादुर कौन थे?
सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ,इन्हें दुनिया सैम बहादुर के नाम से जानती है। उनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को ब्रिटिश भारत के अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था वह 1932 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शामिल हुए और ठीक 2 साल बाद 4/12 फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में भर्ती हुए। मानिकशॉ को 59 साल की उम्र में फील्ड मार्शल की उपाधि से नवाजा गया। 1972 में उन्हें पद में विभूषण से सम्मानित किया गया, जिसके 1 साल बाद वह 1973 में सेवा प्रमुख के पद से रिटायर हो गए। सैम को 8 गोरखा राइफल के सैनिकों द्वारा सैम बहादुर नाम दिया गया था।
इंदिरा गांधी और सैम मानिकशॉ से जुड़े रोचक किस्से
कहा यह भी जाता है कि दोनों के बीच खूब जमती भी थी।सैम मानिकशॉ इंदिरा गांधी से बातचीत के दौरान काफी कूल और कैजुअल रहते थे। साल 2022 में उन्होंने खुद अपने पोते को दिए इंटरव्यू में कई रोचक किसन पर चर्चा की है।
अपने पोते को दिए गए इंटरव्यू में मानिकशॉ कहते हैं कि शाम 4:00 बजे का वक्त था और मैं चाय पी रहा था। उस वक्त मिसेज गांधी का फोन आया, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बिजी हूं? मैंने जवाब दिया कि मैडम एक आर्मी की हमेशा बिजी रहता है। मगर इतना भी व्यस्त नहीं रहता कि अपने प्रधानमंत्री से बात ना कर सके। उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैनें एडीसी से कहा कि लड़की बुला रही है, गाड़ी निकालो। आगे मानिकशॉ कहते हैं कि लोग जानते थे कि मैं मिसेज गांधी से ऐसे ही बात करता हूं।
क्या सच में सैम मानिकशॉ तख्तापलट करना चाहते थे?
View this post on Instagram
सैम मैनिकशॉ आगे कहते हैं कि मैं उनके कार्यालय पहुंचा तो इंदिरा गांधी अपने सिर पर हाथ रखे बैठी थी। मैंने उनसे कहा कि हेलो प्राइम मिनिस्ट आप कैसी हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं परेशान हूं। मैंने कहा कोई परेशानी है तो मेरे कंधे पर सर रखकर रो लो। क्या परेशानी है मुझे बताओ? उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि मेरी सारी परेशानी तुम हो। तब मानिकशॉ ने जवाब दिया कि मैने क्या कर दिया?तब इंदिरा गांधी ने कहा कि लोग चर्चा कर रहे हैं कि तुम ताख्ता पलट करना चाहते हो ? मैंने उनसे सवाल किया कि क्या आपको भी लगता है कि मैं ऐसा करने वाला हूं? इस पर इंदिरा गांधी ने साफ कहा कि तुम तख्ता पलट नहीं कर सकते हो।
मानिकशॉ ने इंदिरा गांधी को ऐसे दिलाया भरोसा
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों