Baba Vanga Predictions: साल 2024 के लिए बाबा वेंगा ने की ये भविष्यवाणियां, आप भी जानें

बाबा वेंगा का नाम किसने नहीं सुना होगा? उन्होंने अपने जीते जी ऐसी भविष्याणियां की, जो सच हुईं। अब साल 2024 को लेकर भी उनकी कुछ भविष्यवाणियों ने हलचल मचाई हुई है। ये क्या हैं, आइए इस आर्टिकल में जानें। 

cyber attack to cancer treatments baba vanga predictions for year

साल 2020 हमने जिस पैनडेमिक की मार झेली, उससे अभी भी पूरी तरह से हम उबर नहीं पाए हैं। कोविड-19 ने विश्व भर में हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी थी। इसकी वजह से भारत समेत तमाम देशों की आर्थिक और वैश्विक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ा था। इसी तरह जब भी हमने ऐसी किसी स्तिथि को झेला है, तो उसने हर तरह से हमे हिलाया है।

हां, इसके साथ ही कई आविष्कार भी खोजे गए। दुनिया भर में कई स्तर पर नई चीजों का हमने स्वागत भी किया। इनमें से कुछ भविष्यवाणियां थीं जिन्हें बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में बताया था। नास्त्रेदमस के नाम से पहनचाने जाने वाली बल्गेरिया की बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए ही जानी जाती हैं।

उन्होंने राजकुमारी डायना की मौत से लेकर बराक ओबामा के प्रेसिडेंट बनने तक की भविष्यावाणी की थी, जो सच साबित हुई। आने वाले साल के लिए भी उन्होंने खलबली मचाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। आइए इस आर्टिकल में हम उन भविष्यवाणियों पर प्रकाश डालें और जानें बाबा वेंगा ने क्या-क्या कहा है।

1. पुतिन की हत्या पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

putin assasination by baba vanga

बाबा वेंगा ने प्रिंसेस डायना की मौत की भाविष्यवाणी की थी और उनके निधन के बाद उनकी इस भविष्यवाणी पर लोगों का यकीन और पक्का हुआ था। अब साल 2024 के लिए उन्होंने एक और हलचल पैदा करने वाली भविष्यवाणी की है। अपनी इस भविष्यवाणी में उन्होंने रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत को लेकर कहा है। कथित तौर पर बताया गया है कि उनकी मौत के लिए एक रूसी नागरिक ही जिम्मेदार होगा।

2. जलवायु आपदा पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

जब भी किसी आपदा का जिक्र होता है, तो हमारे मन में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। हम अभी एक आपदा से पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए हैं, लेकिन साल 2024 में एक और आपदा होने की संभावना लोगों को भयभीत करती है। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि आने वाले वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि हो सकती है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मौसम संबंधी घटनाओं के साथ-साथ रेडिएशन के स्तर में वृद्धि की संभावना का उल्लेख किया गया।

3. यूरोप का आतंक पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने यूरोप में आतंकवाद में वृद्धि की भविष्यवाणी भी की है। साथ ही, उन्होंने यह भी चेताया है कि एक बड़ा देश आगामी वर्ष में जैविक हथियार परीक्षण या हमलों में शामिल हो सकता है। हालांकि, अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने उस बड़े देश की पहचान का खुलासा नहीं किया।

4. मेडिकल डिसकवरी पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

कई चुनौतीपूर्ण भविष्यवाणियों के बीच, लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी है। उन्होंने मेडिकल डिसकवरी को लेकर एक पॉजिटिव बात की। उन्होंने कैंसर और अल्जाइमर रोग दोनों के इलाज के विकास की भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी लोगों के लिए एक आशा की किरण कि तरह है।

5. साइबर हमले पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

cyber attack by baba vanga

बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए साइबर हमलों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। इसमें उन्होंने बताया कि हैकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला कर सकते हैं। यह एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा पैदा कर सकता है।

6. तकनीकी क्रांति पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने क्वांटम कंप्यूटिंग में एक महत्वपूर्ण सफलता की भविष्यवाणी की है। पारंपरिक कंप्यूटरों की तुलना में सूचनाओं को तेजी से संसाधित करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए, क्वांटम कंप्यूटिंग में एक महत्वपूर्ण छलांग की आशंका जताई। इसके अलावा, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग में वृद्धि की भविष्यवाणी की।

7. आर्थिक संकट पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि बढ़ते कर्ज, बढ़ते वैश्विक तनाव और पश्चिम से पूर्व की ओर सत्ता में बदलाव के कारण वित्तीय संकट पैदा होगा।

85 साल में बाबा वेंगा का निधन हो गया था और उनकी कई भविष्यवाणियां सटीक मानी जा चुकी हैं। उन्होंने रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने और 9/11 के आतंकवादी हमलों की भी भविष्यवाणी की थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP