Birthday Special: एक लड़की के चक्कर में सलमान खान को मिला था पहला विज्ञापन, जानें पूरी कहानी

खुद सलमान से जान लिजिए कि कैसे मिला था उन्हें पहला ब्रेक। क्या थी कहानी ? 

salman  khan  wardrobe

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फैन लिस्ट पर बात की जाए तो शायद गिनती भी कम पड़ जाएगी। बॉलीवुड में तीन फेमस बॉलीवुड खानों में वह सबसे फेमस हैं। मगर, सलमान खान को इस सफलता को हासिल करने के लिए फर्श से अर्श तक का सफर तय करना पड़ा है। 27 दिसंबर को Salman khan काBirthday होता है और उनकी बर्थ डे पर हम आपको उनकी एक ऐसी हिडेन स्टोरी के बारे में बताएंगे जो अब किसी को नहीं पता थी।

girl  behind  salman  khan career

सलमान खान ने ‘तारा शर्मा चैट शो’ में यह बात खुद रिवील की है कि पहले बार उन्हें कैमरा फेस करने का मौका एक लड़की की वजह से मिला था। सलमान खान ने बताया कि तब वह टीनेजर थे और उन्हें बहुत ही अच्छी स्वीमिंग करनी आती थी। अपनी अच्छी स्वीमिंग की वजह से ही उन्हें अच्छे कॉलेज में दाखिला भी मिला था।

इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान की हीरोइन शीबा 49 की उम्र में भी हैं इतनी फिट, जानें उनका सीक्रेट

View this post on Instagram

Woohoo here's @BeingSalmanKhan in a heartwarming chat with me on Episode 1 of #TheTaraSharmaShow! We chatted about his childhood, being naughty, the story behind @Being Human Online his philantrophic venture that's helping numerous less privileged people. The episode is a mix fun anecdotes, memories, some meaningful messages & some secrets! We also have a little cameo by amazing Pooja_and_norah and Vivek on #Inclusion and more. Hope you love the episode touch wood:) and as always do write in and interact with us here! It is also a link on our YouTube https://www.youtube.com/watch?v=V4Bo4JwYFUI Thank you all who made this possible @BeingSalmanKhan Hershey India BYJU'S Blue Star Ltd The 120 Media Collective Ishita Puri and all the amazing #TeamTSS Roopak Saluja Episode 1 repeats on Star World on Friday Dec 27th at 4:30pm Episode 2 with Sonali Bendre Behl on 29th December at 11.30am on Star World and 12.00 noon on The Tara Sharma Show YouTube channel. Have a super evening all

A post shared by Tara Sharma Saluja (@tarasharmasaluja) onDec 23, 2019 at 5:25am PST

चैट शो में सलमान ने बताया, ‘मैं एक सी रॉक कल्ब में स्वीमिंग कर रहा था। मुझे एक बेहद खूबसूरत महिला नजर आई और उसको इम्प्रेस करने के लिए मैंने स्वीमिंग पूल में अंडर वॉटर स्वीमिंग की। वह महिला मेरी स्वीमिंग को निहार रही थी। मगर जब में बाहर निकला तो वह गायब थी। दूसरे दिन मेंरे पास एक प्रोडकशन हाउस से फोन आया। (आखिर सलमान खान क्‍यों छोड़ रहे थे बिग बॉस 13 की होस्टिंग, जानें वजह)

इसे जरूर पढ़ें: सलमान खान कैसे बने बॉलीवुड के दबंग? उन से जुड़े ये 10 रोचक सवालों का दें जवाब

उन्होंने मुझे एक कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन ऑफर किया था। उस कोल्ड ड्रिंक का नाम कैंपा कोला था। मैं प्रोड्यूसर जो Kailash Surendranath थें उनसे पूछा कि आपको मेरा नंबर कैसे मिला और आपने मुझे ही क्यो बुलाया। तब उन्होंने मुझे बताया कि जिस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए तुम स्वीमिंग कर रहे थे उसी ने दिया है तुम्हारा नंबर और वो मेरी गर्लफ्रेंड है।’ (फिर हुई सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की बात, ऐश्वर्या और संगीता के नाम पर ऐसा था उनका रिएक्शन)

salman  khan  new  movie  radhe

उस महिला ने सलमान के बारे में बताया था कि वह बहुत अच्छा स्वीमर हैं और इस विज्ञापन के लिए उनसे अच्छा और कोई नहीं हो सकता। सलमान ने यह भी बताया, ‘इस विज्ञापन की वजह से मुझे पहले बार कैमरा फेस करने को मिला था। इसके बाद मेरी पहली फिल्म में मुझे ब्रेक भी कैलाश ने दिया था।’ सलमान ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह जितने अच्छे स्वीमर हैं उतनी अच्छी स्वीमर बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल जैकी श्रॉफ की वाइफ आइशा श्रॉफ हैं।बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

salman  khan  tara  sharma  chat show

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा काम कर रही है वहीं। अब उनकी फिल्म राधे भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है।

बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए

गौरतलब है राधे उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ जो वर्ष 2003 में आई थी और सुपरहिट फिल्म थी उसमें उनके कैरेक्टर का नाम था। यही नाम उनका फिल्म वॉन्टेड में भी था। यह फिल्म वर्ष 2009 में आई थी और सुपरहिट थी।

खैर इस वर्ष Salman khan इस बार अपनी Birthday पर 54 वर्ष के हो जाएंगे और उनकी बर्थ डे पर हर जिंदगी टीम उन्हें मुबारकबाद देती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP