साइना नेहवाल के ऊपर बायोपिक बनने जा रही हैं और इसमें श्रद्धा कपूर उनका रोल प्ले करेंगी। इसके लिए श्रद्धा कपूर खास तैयारियां कर रही हैं।
ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने एशियन गेम्स के महिला बैडमिंटन के सिगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह इस टूर्नमेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने सीधे गेम में 21-17 और 21-14 से हर मिली और गोल्ड जीतने का उनका सपना टूट गया।
यह पहला मौका है जब एशियाई खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल में भारत को मेडल मिला है। इससे पहले कभी किसी शटलर ने महिला एकल में मेडल नहीं जीता था इसलिए कहा जा रहा है कि साइना नेहवाल हारकर भी जीत गई हैं।
श्रद्धा कपूर जल्द ही साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू भी कर दी हैं। एक मीडिया हाउस की खबर के अनुसार श्रद्धा कपूर ने साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए अपना रोजाना का शेड्यूल भी बदल दिया है।
सूत्रों के अनुसार श्रद्धा सुबह 5 बजे उठकर वर्कआउट करना शुरू कर चुकी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग सितंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएंगी।
इस बायोपिक को लेकर श्रद्धा कपूर का कहना है कि अगर किसी रियल लाइफ हीरो की जिंदगी का किरदार करना है कि उसके लिए काफी मेहनत करती पड़ती है ताकि पर्दे पर दर्शक भी पसंद करें। साइना नेहवाल का किरदार करना मेरे लिए आसान काम नहीं है। इसके लिए मैं हर दिन ट्रेनिंग ले रही हूं।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।