सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' में काम नहीं करेंगी सारा अली खान। सैफ इस फिल्म को प्रड्यूस करने वाले हैं। पहले खबरें ये आ रही थी कि इस फिल्म में सारा अली भी काम करेंगी लेकिन सैफ अली खान ने अब ये खुलासा किया है कि सारा इस फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया कि क्यों सारा अली खान ने ये फिल्म साइन नहीं की। साथ ही, सैफ ने बताया कि सारा नहीं बल्कि आलिया फर्नीचरवाला काम करेंगी। इस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं आलिया फर्नीचरवाला पूजा बेदी की बेटी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bollywood Break-Up Story: ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस तरह बताई थी सलमान खान से अपने ब्रेकअप की कहानी
फिल्म 'जवानी दीवानी' को सैफ अली खान के पुराने दोस्त जय शेवकरमानी को-प्रड्यूस करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे। सैफ ने सारा के फिल्म में काम करने की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगता अगर सारा उनकी फिल्म में काम करतीं। लेकिन डेट की कमी के कारण सारा इस फिल्म में काम नहीं कर पा रही हैं और इस फिल्म को करने के लिए सारा को अपनी दूसरी फिल्मों को छोड़ना पड़ता, जो उसके लिए सही फैसला नहीं होता। सैफ ने कहा कि वो सारा के अभी तक के बॉलिवुड सफर से काफी खुश हैं। सैफ ने आगे कहा, वैसे भी हमें इस फिल्म के लिए एक ऐसी लड़की तलाश थी, जिसने पहले फिल्मों में काम नहीं किया हो।
फिल्म 'जवानी दीवानी' में सैफ, आलिया फर्नीचरवाला के पिता का किरदार अदा करेंगे। उन्होंने आलिया की तारिफ करते हुए कहा कि 'जवानी जानेमन' के लिए आलिया एकदम परफेक्ट हैं। फिल्म की स्टोरी के खुलासे को लेकर आ रही खबरों पर सैफ ने बताया है कि, कहानी को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो सभी बेबुनियाद हैं क्योंकि टीम अभी इस फिल्म की कहानी पर काम कर रही है। लेकिन यह एक मॉडर्न फिल्म होगी और इसके साथ दर्शक कनेक्ट कर पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:कंगना रनोट का 'मिशन गोलगप्पा', दिल्ली की सड़कों पर ले रहीं स्ट्रीट फूड का मजा
पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि सैफ अपनी बेटी सारा अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' फिल्म में नजर आ सकते हैं। लेकिन सारा ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। सारा अली खान ने सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका हाथ से क्यों जाने दिया इस बारे में सवाल पूछे जाने पर सारा ने कहा है कि वह अभी अपने पिता के साथ काम करना नहीं चाहती और ये उनकी निजी निर्णय है।
सैफ इस समय अजय देवगन के साथ 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में काम कर रहे हैं जिसमें उनका नेगेटिव रोल हैं। वहीं, सारा आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म लव आज कल-2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आने वाली हैं।
Photo courtesy- instagram.com(saraalikhan95, Hindustan Times, Zee News)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों