सैफ अली खान ने उम्र में खुद से बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी करके बॉलीवुड सेलेब्स को हैरान कर दिया था, लेकिन इस रिश्ते में आई कड़वाहटों के बाद उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया। इसके बाद जब करीना कपूर उनकी जिंदगी में आईं तो उनकी लाइफ में फिर से खुशियां आ गईं। 'टशन' के सेट पर साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से मुहब्बत हो गई और 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने आखिरकार शादी कर ली। मीडिया को दिए एक ताजा इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा है कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि करीना कपूर उनके साथ हैं।
Image Courtesy: Instagram (@saif ali khan)
सैफ अली खान और करीना कपूर, दोनों ही चर्चित बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं। दोनों के पास बड़े बैनर की फिल्में हैं और दोनों ही कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं। इन दोनों की प्रोफेशनल लाइफ बहुत हैक्टिक है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नन्हे तैमूर अपने पापा सैफ अली खान और मां करीना कपूर से दूर इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में लेंगे दाखिला
ये भी दिलचस्प बात है कि सैफ अली खान और करीना कपूर, दोनों अक्सर छोटे-छोटे वैकेशन्स प्लान करते हैं, ताकि वे खुद को रिलैक्स कर सकें। नए साल के मौके पर दोनों वैकेशन मनाने के लिए स्विटरलैंड गए थे।
इसे जरूर पढ़ें: तैमूर की इस क्यूट सी बात से टूट जाता है मां करीना कपूर का दिल
Image Courtesy: Instagram (@saif ali khan)
सैफ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर अली खान के साथ वैकेशन पर स्विटरलैंड पर जाना क्यों पसंद है। सैफ ने कहा ,
'करीना कपूर और मैं, हम दोनों ही एक-दूसरे को शिद्दत से चाहते हैं और स्विटजरलैंड में फुर्सत के लम्हे बिताना पसंद करते हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करता हूं कि करीना मेरी जिंदगी में हैं, क्योंकि वह काम के अलावा दोस्ती और रिलेशनशिप्स में वक्त देने के लिए इंस्पायर करती हैं। चाहें खाना बनाने की बात हो, या फिर दोस्तों के साथ मिलना-जुलना हो, किसी देश में किराए के कॉटेज में रहने का मजा उठाना हो या फिर छोटी-छोटी चीजें करनी हों, हमारा साथ में क्वालिटी टाइम बिताना बहुत महत्वपूर्ण है। हम दोनों में ही कुछ चीजें एक जैसी हैं और कुछ अलग हैं, लेकिन हमारे बीच एक चीज बिल्कुल एक जैसी है और वो है एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार। लेकिन इसमें किसी तरह का जुनून नहीं है।'
सैफ और करीना कपूर जब अपने बेटे के साथ होते हैं तो वे अपने काम से इतर पेरेंट्स होने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। तैमूर की मासूम शरारतों से घर गुलजार रहता है। अकसर तैमूर अपने मम्मी और पापा के साथ तरह-तरह के खेल खेलते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी फिल्म जवानी जानेमन के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसमें वह तब्बू और पूजा बेटी की बेटी अलाया एफ के साथ नजर आएंगे, तो वहीं करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।