'खुशकिस्मत हूं कि करीना कपूर मेरी जिंदगी में हैं'- सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने इस बात के लिए खुद को लकी बताया है कि करीना कपूर उनकी जिंदगी में हैं। जानिए क्या है वजह।

saif ali khan kareena kapoor on vacation main

सैफ अली खान ने उम्र में खुद से बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी करके बॉलीवुड सेलेब्स को हैरान कर दिया था, लेकिन इस रिश्ते में आई कड़वाहटों के बाद उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया। इसके बाद जब करीना कपूर उनकी जिंदगी में आईं तो उनकी लाइफ में फिर से खुशियां आ गईं। 'टशन' के सेट पर साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से मुहब्बत हो गई और 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने आखिरकार शादी कर ली। मीडिया को दिए एक ताजा इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा है कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि करीना कपूर उनके साथ हैं।

सैफ अली खान ने करीना कपूर के लिए कही ये बात

saif ali khan kareena kapoor taimur ali khan

Image Courtesy: Instagram (@saif ali khan)

सैफ अली खान और करीना कपूर, दोनों ही चर्चित बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं। दोनों के पास बड़े बैनर की फिल्में हैं और दोनों ही कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं। इन दोनों की प्रोफेशनल लाइफ बहुत हैक्टिक है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:नन्हे तैमूर अपने पापा सैफ अली खान और मां करीना कपूर से दूर इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में लेंगे दाखिला

ये भी दिलचस्प बात है कि सैफ अली खान औरकरीना कपूर,दोनों अक्सर छोटे-छोटे वैकेशन्स प्लान करते हैं, ताकि वे खुद को रिलैक्स कर सकें। नए साल के मौके पर दोनों वैकेशन मनाने के लिए स्विटरलैंड गए थे।

इसे जरूर पढ़ें:तैमूर की इस क्यूट सी बात से टूट जाता है मां करीना कपूर का दिल

सैफ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में ये कहा

saif ali khan on why he feels lucky to have kareena in his life

Image Courtesy: Instagram (@saif ali khan)

सैफ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर अली खान के साथ वैकेशन पर स्विटरलैंड पर जाना क्यों पसंद है। सैफ ने कहा ,

'करीना कपूर और मैं, हम दोनों ही एक-दूसरे को शिद्दत से चाहते हैं और स्विटजरलैंड में फुर्सत के लम्हे बिताना पसंद करते हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करता हूं कि करीना मेरी जिंदगी में हैं, क्योंकि वह काम के अलावा दोस्ती और रिलेशनशिप्स में वक्त देने के लिए इंस्पायर करती हैं। चाहें खाना बनाने की बात हो, या फिर दोस्तों के साथ मिलना-जुलना हो, किसी देश में किराए के कॉटेज में रहने का मजा उठाना हो या फिर छोटी-छोटी चीजें करनी हों, हमारा साथ में क्वालिटी टाइम बिताना बहुत महत्वपूर्ण है। हम दोनों में ही कुछ चीजें एक जैसी हैं और कुछ अलग हैं, लेकिन हमारे बीच एक चीज बिल्कुल एक जैसी है और वो है एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार। लेकिन इसमें किसी तरह का जुनून नहीं है।'

सैफ और करीना कपूर जब अपने बेटे के साथ होते हैं तो वे अपने काम से इतर पेरेंट्स होने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। तैमूर की मासूम शरारतों से घर गुलजार रहता है। अकसर तैमूर अपने मम्मी और पापा के साथ तरह-तरह के खेल खेलते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी फिल्म जवानी जानेमन के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसमें वह तब्बू और पूजा बेटी की बेटी अलाया एफ के साथ नजर आएंगे, तो वहीं करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP