herzindagi
sara and saif ali khan opens many secrets in coffee with karan six as a first guest

‘कॉफी विद करण-6’ में पापा सैफ के साथ पहुंची सारा, करीना से रिश्ते पर उठे कई सवाल

 ‘कॉफी विद करण-6’ में सैफ अली खान ने बेटी सारा के साथ पहुंच कर जता दिया है कि अपनी बेटी को प्रमोट करने के लिए वह किस कदर फिकरमंद हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-05, 14:43 IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बीच रिश्ता कोई खास नहीं है। दोनों न तो कभी साथ नजर आते हैं और न ही एक दूसरे के बारे में कुछ बोलते हैं। मगर, सैफ का अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है। खासतौर पर बेटी सारा को सैफ कुछ ज्यादा ही प्यार करते हैं और कितना भी बिजी हों मगर, बेटी के लिए समय जरूर निकालते हैं। इस बात का सबूत वैसे तो सैफ कई बार दे चुके हैं लेकिन हालही में ‘कॉफी विद करण-6’ में बेटी के साथ पहुंच कर उन्होंने जता दिया है कि अपनी बेटी को प्रमोट करने के लिए वह किस कदर फिकरमंद हैं। 

sara and saif ali khan opens many secrets in coffee with karan six as a first guest

करण जौहर के पहले गेस्ट बने सैफ और सारा 

आपको बता दें कि बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पहली ऐसी स्टार डॉटर हैं, जो फिल्मों में आने से पहले ही फेमस हो चुकी हैं। सारा अली खान बहुत जल्द फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यु करने वाली हैं और उसके बाद करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में भी वह लीड रोल में होंगी मगर उससे पहले ही वह फेमसर फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण-6’ में अपने पापा सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। देखा जाए तो यह उनका पहला डेब्यु होगा। आपको बता दें कि कॉफी विदद करण 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसे शो का एक प्रोमो जारी किया गया है और इसमें करण सैफ और सारा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। चैट शो के दौरान ली गई एक तस्वीर को सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। सारा ने इंस्टाग्रम पर चैट शो की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "मेरी पहली कॉफी के लिए शुक्रिया करण जौहर." इसके साथ ही सारा ने अपने कैप्शन में #fatherdaughter, #koffeewithkaran, #suchfun, #seeyousoon, जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

Read More: सारा अली खान के एक पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

sara and saif ali khan opens many secrets in coffee with karan six as a first guest

चैट शो में सारा खोलेंगी कई सीक्रेट्स 

बॉलीवुड में सारा और उनकी स्टेप मॉम करीना कपूर की जोड़ी एक मिसाल है। दोनों के बीच एक अलग ही रिश्ता है। जहां करीना सारा के हर फैसले में उन्हे सपोर्ट करती नजर आती हैं वहीं सारा भी करीना की हर खुशी हर गम में साथ नजर आती हैं। करीना और सारा मां-बेटी की जगह खुद को अच्छा दोस्त बताती हैं। ‘कॉफी विद करण-6’ में भी सारा से उनकी स्टेप मॉम से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं। सारा अपनी स्टेप मॉम के बारे में क्या सोचती हैं और उनसे उनका रिश्ता कैसा है यह सब सारा चैट शो में बताने वाली हैं। 

sara and saif ali khan opens many secrets in coffee with karan six as a first guest

फिल्म से पहले ही पॉपुलर हो गई हैं सारा 

सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सारा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सारा ने अपनी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है और इसमें उनके को-स्टार रणवीर सिंह है। आपको बता दें कि सारा करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में भी नजर आएंगी। 

 

माना जा रहा है कि सारा 'कॉफी विद करण' में भी काफी शानदार डेब्यू करने वाली हैं. दरअसल, करण जौहर चाहते हैं कि सैफ और उनकी बेटी सारा के बीच की बॉन्डिंग सबके सामने आए और इसी सोच के साथ करण ने पहले गेस्ट के तौर पर सारा और सैफ को बुलाया है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।