बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। यही नहीं बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट्स बैक टू बैक पार्टी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शो जीतने के बाद रुबीना के दोस्तों ने उनके लिए शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें टीवी के कई सेलेब्स नजर आए। अब हाल ही में राहुल महाजन ने भी बिग बॉस 14 के सदस्यों के लिए रियूनियन पार्टी रखी, जहां निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, अर्शी खान समेत कई कंटेस्टेंट्स नजर आए।
पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं रुबीना और राहुल महाजन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। पार्टी में राहुल की पत्नी नताल्या इलीना भी नजर आ रही हैं। बता दें कि बिग बॉस में बतौर चैलेंजर्स एंट्री करने वाले राहुल घर के अंदर उनका मस्तमौला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था। यही नहीं बाद में वह अभिनव शुक्ला के सपोर्टर के रूप में भी नजर आए थे।
'रश्क-ए-कमर' पर अर्शी खान ने किया डांस
पार्टी में अर्शी खान भी जमकर डांस करती नजर आईं। उन्होंने 'रश्के ए कमर' पर शानदार डांस किया था, जिसका वीडियो राहुल महाजन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वहीं अर्शी खान के अलावा अभिनव शुक्ला नैना सिंह के साथ डांस करते दिखाई दिए। सामने आई इन तस्वीरों में अभिनव को अर्शी और नैना सिंह के साथ मस्ती करते देख सकते हैं। यही नहीं इन कंटेस्टेंट के साथ राहुल महाजन की पत्नी नताल्या इलीना भी नजर आईं।
जान कुमार सानू ने शेयर किया वीडियो
राहुल महाजन के घर पर हुए हाउस पार्टी में जान कुमार सानू भी नजर आए। पार्टी में वह राहुल महाजन के कुत्ते के साथ खेलते दिखाई दिए। यही नहीं उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा-'ये पपी मुझे दे दो'। इसके अलावा पपी के साथ वीडियो रुबीना ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। बता दें कि राहुल बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद लगातार रुबीना को सपोर्ट करते दिखाई दिए थे।
इसे भी पढ़ें:क्या सच में इस वजह से दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा!
View this post on Instagram
नताल्या इलीना संग अभिनव की मस्ती
राहुल महाजन की इस हाउस पार्टी की होस्ट उनकी पत्नी नताल्या इलीना थी, जो बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में अभिनव, नताल्या और अर्शी खान तीनों को मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें कि नताल्या राहुल की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले राहुल महाजन की शादी श्वेता सिंह और डिंपल गांगुली से हुई थी। वहीं नताल्या मूल रूप से कजाकिस्तान की रहने वाली हैं और पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं।
इसे भी पढ़ें:जानें बिग बॉस 14 की टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक निक्की तंबोली की अब तक की जर्नी
पार्टी में दिखा रुबीना का पहाड़ी स्वैग
रुबीना दिलैक अपने पहाड़ी कल्चर से कितना प्यार करती हैं, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं। समय-समय पर वह अपनी बातों और डांस या फिर गाने से अपना प्यार दर्शाती रहती हैं। ऐसे में पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए उन्होंने शानदार पहाड़ी डांस भी किया। पार्टी में उनके साथ आरजे रजत शर्मा भी जमकर पहाड़ी गाने पर डांस करते दिखाई दिए।
View this post on Instagram
Recommended Video
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों