रिया चक्रवर्ती ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की तुलना अनुप जलोटा और जसलीन मथारू से की जाने लगी है। दरअसल इन दिनों बिग बॉस के चलते जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी खबरों में छाई हुई है। 28 साल की जसलीन मथारू बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा बन गईं। जसलीन पेशे से सिंगर जसलीन अनूप जलोटा की शिष्या भी रही हैं।
जसलीन और अनुप की उम्र में 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप जलोटा 68 साल के हैं वहीं जसलीन 28 साल की हैं। ऐसे में जब महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की फोटोज सामने आईं तो उसकी तुलना जसलीन और अनुप के रिलेशशिप से की जाने लगी।
रिया की इन फोटोज ने मचाया हंगामा
रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जलेबी' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। बीते दिनों महेश भट्ट ने अपना 70वां जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मनाया। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। एक तरफ जहां उनकी बेटी पूजा ने महेश भट्ट के साथ कुछ फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर किए वहीं रिया भी पीछे नहीं रहीं।
Read more: जसलीन और अनूप ही नहीं इन स्टार्स ने प्यार करने से पहले नहीं देखी उम्र
महेश भट्ट के 70वें जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के द्वारा उन्हें बधाई दी लेकिन रिया का महेश भट्ट को बधाई देना भारी पड़ गया है। दरअसल रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी और महेश भट्ट की ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसमें यह दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए और कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं। रिया की इन फोटोज के बाद लोगों के उस पर अनुप-जसलीन से तुलना करते हुए कमेंट्स आने लगे।
रिया चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म 'जलेबी' में उनके साथ टीवी कलाकार वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। दिगांगना इससे पहले टीवी सीरियल 'वीरा' और 'कुबूल है' में नजर आ चुकी हैं। जलेबी 12 अक्टूबर को रिलीज होगी और महेश भट्ट फिल्म के प्रोड्यूसर है।
रिया का महेश भट्ट को मैसेज
रिया ने महेश भट्ट को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा, सर ये हम हैं आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया। आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं।“
रिया की इन फोटोज पर किसी ने महेश भट्ट को ठरकी बूढ़ा बताया तो किसी ने आरोप लगाते हुए यह तक कह दिया महेश भट्ट को शर्म आनी चाहिए। किसी ने तो यह तक लिख दिया कि अनुप और जसलीन को कॉपी कर रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों