दवाई के खाली रैपर को फेंके नहीं, इस तरह से घर की सजावट में करें रियूज

दवाई के खाली रैपर को आप फेंकने के बजाए घर की सजावट का सामान बनाने में रियूज कर सकते हैं। 

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-08, 22:26 IST
how to use medicine wrapper to make home decor

Reuse Idea:आजकल किसी भी बीमारी का इलाज बिना दवाई के हो ही नहीं सकता। जितनी बीमारियां उतनी ही दवाइयां। आए दिन हमारे घर में कोई ना कोई बीमार पड़ता ही रहता है और दवाइयां आती रहती हैं। दवाई खत्म होने के बाद हम सभी कोशिश करते हैं कि जितना जल्दी हो सके दवाई का रैपर फेंक दे, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप इसे सहेज कर रखते हैं तो आप इससे घर की सजावट का सामान बना सकते हैं।

medicine wrapper home decor

जी हां दवाई की खाली रैपर को फेंकने से पहले यह पूरी खबर जरूर पढ़ें। आज हम आपको इस आर्टिकल में दवाई की खाली रैपर से फ्लावर पॉट बनाने की डिटेल में जानकारी देंगे। इसमें ना तो ज्यादा मेहनत लगती है और ना ही बहुत ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। चलिए नजर डालते हैं कि आखिर दवाई के रैपर कैसे आपके घर को एक नया लुक दे सकते हैं।

दवाई के खाली रैपर से बनाएं फ्लावर पॉट

medicine wrapper reuse in decor

  • घर में रखें किसी भी तरह का प्लास्टिक कंटेनर ले लीजिए।
  • इसे आप एल्यूमिनीयम फॉयल से पूरी तरह से कवर कर दें।
  • अब आपके पास रखी दवाई की खाली रैपर को पीछे की तरफ से प्रेस करके उभार लें। (कंबल से क्यों आती है बदबू)
  • अब आप हॉट गन ग्लू की मदद से दवाई की रैपर के चारों तरफ ग्लू लगाएं।
  • रैपर को कंटेनर के नीचे की तरफ से राउंड शेप में चिपकाना शुरू करें।
  • एक एक करके रैपर से पूरे कंटेनर पर चिपका लें।
  • कुछ देर हाथों से इसे प्रेस करके रखें।
  • अब इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इसे अब गोल्डन स्प्रे से कलर कर दें।

यह भी पढ़ें-दवाई की खाली शीशी को फेंके नहीं, ऐसे करें होम डेकोर में इस्तेमाल

home decor with waste material

  • आप अपने मन मुताबिक रंग चुन सकते हैं।
  • अब इसे सूखने के लिए 5 मिनट तक हवा में रख दें।
  • बिना किसी खर्च के दवाई के खाली रैपर से बढ़िया सा पॉट बनकर तैयार हो गया ।
  • इसमें आप आर्टिफिशियल फ्लावर डाल कर घर के किसी भी कोने में रख दीजिए।

यह भी पढ़ें-दवाई के खाली रैपर फेंकने की बजाए इनसे घर पर बनाएं इयररिंग्स, जानें तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP