दवाई के खाली रैपर फेंकने की बजाए इनसे घर पर बनाएं इयररिंग्स, जानें तरीका

दवाई के रैपर को इस बार फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल में लाएं। इससे आप इयररिंग्स डिजाइन कर सकती हैं।

earrings for empty medicine wrapper ideas

अक्सर हमारे घरों में कोई न कोई दवाई आती जरूर है। जिसे खाने के बाद हम उसका रैपर फेंक देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें लगता है कि हम उसकी दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन ऐसा नहीं है। इसको आप दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप घर पर ही इयररिंग को डिजाइन कर सकती हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे। साथ ही आपको कुछ नए डिजाइन के इयररिंग्स भी पहनने को मिलेंगे।

इयररिंग्स बनाने के लिए सामग्री

Earring designs

  • दवाई का खाली रैपर
  • एक्रेलिक कलर
  • कैंची
  • ग्लू
  • स्टोन चेन
  • इयररिंग्स स्टड
  • रबर स्टोपर

इयररिंग्स बनाने का तरीका

Tips to make earrings

  • इसके लिए सबसे पहले आपको खाली दवाई के रैपर को इकट्ठा करना है।
  • फिर इसे एक्रेलिक कलर से रंग करना है। इसके लिए आप अपनी पसंद के कलर को चूज कर सकती हैं।
  • फिर इसे प्लास्टिक की शीट पर रखना है।
  • इसके बाद इस शीट पर ग्लू लगाकर स्टोन चेन को आसपास लगाना है।
  • अगर आपका इयररिंग राउंड है तो आप इस शेप में इसे लगा सकती हैं।
  • इसके बाद इसकी कटिंग करें और शेप दें।
  • फिर इसमें इयररिंग्स स्टड को लगाएं और इस इयररिंग को पूरा करें।
  • इस तरीके के आप घर बैठे इयररिंग्स को तैयार कर सकती हैं। (क्लासी लुक के लिए इयररिंग्स)

इन आउटफिट के साथ करें वियर

Earrings designs for style ideas

घर पर आप स्टड के साथ-साथ लॉन्ग इयररिंग्स को भी तैयार कर सकती हैं। इन्हें भी सिंपल स्टेप्स से तैयार किया जा सकता है। इन्हें आप सूट, साड़ी, ड्रेस और जींस टॉप के साथ भी वियर कर सकती हैं। इन्हें आप चाहें तो अपने हिसाब से डिजाइन कर सकती हैं ताकि आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत न पड़े। (रॉयल लुक के लिए इयररिंग्स)

इन बातों का रखें ध्यान

  • जिस चीज के साथ आप इयररिंग्स को तैयार कर रही हैं उसे अच्छे से साफ करें।
  • इसमें इस्तेमाल होने वाले स्टड का भी ध्यान रखें ताकि कान में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
  • इसमें अच्छे कलर का इस्तेमाल करें ताकि वो आसानी से छूटे नहीं।

इस तरीके से आप घर पर इयररिंग्स को तैयार कर सकती हैं। इससे आसानी से इयररिंग्स भी बन जाएंगे। साथ ही आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP