herzindagi
image

Republic Day 2025 पर बंद रहेंगी ये दुकानें, जानें मेडिकल शॉप का क्या रहेगा स्टेटस.. यहां देखें पूरी लिस्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ दुकानें बंद रहती हैं। ऐसे में, चलिए आज हम जानते हैं कि 26 जनवरी को अस्पताल और मेडिकल समेत अन्य सेवा का क्या स्टेटस रहेगा।
Editorial
Updated:- 2025-01-25, 18:48 IST

Republic Day 2025: इस साल, पीएम मोदी सरकार गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। साल 1950 से हर साल गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर, 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से परेड शुरू होगी और एंट्री गेट सुबह 7 बजे खुलने के बाद 9 बजे बंद हो जाएंगे। 

गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत सुबह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद, सारे कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। परेड के दौरान, इसमें सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, सहायक नागरिक बलों, एनसीसी और एनएसएस आदि शामिल होते हैं। ऐसे में, गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर पर कौन सी दुकानें खुली या बंद रहेंगी, आइए इस बारे में हम आपको आगे बताते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Republic Day 2025 Live Streaming: गणतंत्र दिवस की परेड ऑनलाइन और टीवी पर लाइव कहां और कैसे देखें? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की टाइमिंग

गणतंत्र दिवस पर क्या बंद रहता है? 

shops close on republic day

साल 2025 में गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में, 26 जनवरी को अधिकांश कार्यालय और सेवाएं बंद रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर नन वेज शॉप की दुकानों के साथ-साथ रक्षा भवन, कश्मीर हाउस, संचार भवन, राष्ट्रीय स्टेडियम, राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय चुनाव आयोग और यूपीएससी भवन जैसे सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, वायु भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, शास्त्री भवन आदि कार्यालय भी बंद रहेंगे। साथ ही साथ, निजी, क्षेत्रीय और विदेशी बैंकों सहित सभी बैंक बंद रहेंगे। स्कूल, विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान भी बंद रहते हैं। कुल मिलाकर, यह उन विदेशी कंपनियों के लिए भी अनिवार्य अवकाश है, जिनके कार्यालय भारत में हैं। इतना ही नहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार और सेटलमेंट ऑफिस जैसे सीडीएसएल और एनएसडीएल के साथ-साथ कमोडिटी एक्सचेंज भी 26 जनवरी को बंद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें- Republic Day Delhi Traffic Advisory 2025: दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, 26 जनवरी को इन रास्तों पर यातायात रहेगा बाधित, यात्रा करने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

26 जनवरी को क्या-क्या खुला रह सकता है? 

Republic Day 2025 shops status

गणतंत्र दिवस के दिन स्थानीय रेलगाड़ियां, मेट्रो, मोनोरेल और बसें जैसी परिवहन सेवाएं चालू रहेंगी। हालांकि, इनकी संख्या कम रहने की उम्मीद है। रेस्तरां, दुकानें और मॉल चालू रहने की संभावना है, पर वे अपने संबंधित कार्य समय से पहले बंद हो सकते हैं। साथ ही, कई राज्यों में ड्राई डे का पालन करने की संभावना है। 26 जनवरी को बैंक अवकाश के कारण, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस और अन्य डिजिटल बैंकिंग 24X7 चालू रहेंगी। साथ ही, नकदी निकालने और जमा करने या बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एटीएम सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। भारत में बैंक अवकाश, राज्य दर राज्य और शहर दर शहर अलग-अलग होंगे। भारत विविधतापूर्ण देश है, इसलिए यहां बैंक अवकाश भी विविधतापूर्ण हैं। यहां कई धर्म, त्योहार, विशेष अवसर और राष्ट्रवादी दिवस मनाए जाते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाता है और श्रद्धांजलि दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro Time On Republic Day 2025: 26 जनवरी को कैसा रहेगा मेट्रो स्टेशन का हाल, गणतंत्र दिवस पर यात्रा करने वाले लोग जान लें पूरा शेड्यूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।