herzindagi
remake bollywood songs list which were trolled by people in hindi

'पसूरी नू' से लेकर 'हम्मा हम्मा' तक, इन गानों के रीमेक को लोगों ने किया जमकर ट्रोल

हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के गाने 'पसूरी नू' को लोग बहुत अधिक ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कई रीमेक गानों को भी लोगों ने पसंद नहीं किया था। 
Editorial
Updated:- 2023-06-26, 16:28 IST

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही फिल्म के 'पसूरी नू' गाने को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि इससे पहले किन रीमेक गानों को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। 

1) 'हम्मा-हम्मा'

remake bollywood songs list which were trolled by people

ए आर रहमान का गाना 'हम्मा हम्मा' लोगों को बहुत पसंद था, लेकिन इसके बाद जब 'हम्मा-हम्मा' गाने का रीमेक वर्जन रिलीज हुआ था। गाने का इसलिए रीमेक बनाया गया था ताकि एक बार फिर से बीते दिनों को ताजा करें, लेकिन हम्मा-हम्मा का रीमेक वर्जन लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था और इस गाने को ट्रोल भी बहुत किया था। (म्यूजिक वीडियो से की थी इन सेलेब्स ने अपने करियर की शुरूआत)

2)'तूने पायल है छनकाई'

फिल्म इंडस्ट्री की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने 'तूने पायल है छनकाई' गाने का रिमेक बनाया था। इस गाने को फाल्गुनी पाठक ने खुद भी पसंद नहीं किया था और लोगों ने भी ट्विटर पर इस गाने को बहुत ट्रोल किया था। 

3)'एक दो तीन'

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' में जैकलीन फर्नांडिस ने गीत 'एक दो तीन' गाने पर डांस किया था और इस रीमेक गाने को बहुत बुरी प्रतिक्रियाएं मिलीं। सिर्फ यही नहीं, फिल्म 'तेजाब' के निर्देशक एन चंद्रा और कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस गाने को बेकार बताया था। ओरिजनल गाने में माधुरी दीक्षित ने डांस किया था और लोगों को तब यह गाना बहुत पसंद आया था। 

4)'आंख मारे'

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' में 'आंख मारे' गाना नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने गाया था। इस गीत का ओरिजनल सॉन्ग फिल्म 'तेरे मेरे सपने' में कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है। इस गीत का जब रीमेक बनाया गया तो वह लोगों को कुछ खास नहीं लगा था साथ ही, अल्का याग्निक को ये गीत बिलकुल पसंद नहीं आया था।

 इसे भी पढ़ें:इन फेमस कपल्स को हुआ था रियलिटी शो में प्यार, किसी ने कर ली शादी तो किसी का हो गया ब्रेकअप

5)'लैला मैं लैला'

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' गाने पर सनी लियोनी ने गाया था। नेहा कक्कड़ के गाए गीत को लोगों ने पसंद नहीं किया था। इस गीत को अमजद खान, फिरोज खान और जीनत अमान की फिल्म कुर्बानी से लिया गया था। 

इसे भी पढ़ें:अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें

6)'पसूरी नू'

bollywood songs remake which were trolled by people

सत्यप्रेम की कथा फिल्म का नया गाना 'पसूरी नू' हाल ही में रिलीज हुआ है। पसूरी के रीमेक को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रोल किया है। यहां तक कि गाने के सिंगर अरिजीत सिंह भी ट्रोल हो रहे हैं।

तो ये थे वो सभी रीमेक गाने जो लोगों को पसंद नहीं आए थे। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- youtube 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।