रीना रॉयकिसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में दो दशक तक अपने हुस्न और अदाओं से करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री की लाइफ इतनी आसान नहीं थी। उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रीना राय से जुड़े किस्से बताने वाले हैं, चलिए जानें।
रीना रॉयको अब भले किसी पहचान की मोहताज नही है लेकिन बचपन में मां-पिता का तलाक से लेकर जवानी में ब्रेकअप तक कई चीजों को अभिनेत्री ने झेला है। रीना रॉयने अपने से 11 साल बड़े शत्रुघन सिन्हा के साथ करीब 9 सालों तक रिश्ते में थी। वहीं शत्रुघन ने रीना रॉयकी जगह पूनम से शादी रचा ली थीं। वहीं अंत में रीना राय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी रचाई थीं। वहीं उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
जानें सायरा अली से कैसे बनीं रीना रॉय
View this post on Instagram
रीना रॉय की मां शारदा रॉय एक हिंदू महिला थी ऐसे में जब उन्होने शाकिब अली से शादी की तो उनकी बेटी का जन्म हुआ। उस दौरान जब वह पैदा हुईं तो उनका नाम सायरा अली रखा गया था। वहीं जब रीना काफी छोटी थी तो उनकी मां और पिता का तलाक हो गया। तलाक के बाद रीना की घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं। काफी मुफलिसी से बचपन जीने वाली रीना ने बड़े होकर पैसे कमाने का ख्वाब देखा था।
इसे जरूर पढ़ें:जानें क्यों Reena Roy को पिता से लेकर पति तक किसी का प्यार नसीब नहीं हुआ
पेट पालने के लिए करती थीं क्लब में डांस
रीना रॉयने जो सोचा था उसे उन्होने पूरा भी कर लिया। रीना रॉयने बड़े होते ही परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल ली। इसके लिए भी रीना का सफर आसान नही था। वहीं परिवार का पेट पालने के लिए करती थीं क्लब में डांस रीना।
इसे जरूर पढ़ें:आखिर क्यों मशहूर हो गई थी रीना राय और रेखा की कैट फाइट?
बीआर इशारा ने रीना रॉयको दिया था पहला मौका
View this post on Instagram
बीआर इशारा ने रीना राय को एक मौका दिया था। उनके फिल्म में इंटीमेट सीन्स थे। ऐसे में रीना रॉयने इंटीमेट सीन्स करने के लिए तैयार हो गई थीं। इस फिल्म को करने के लिए कोई भी हीरोइन तैयार नहीं थी। फिल्म ‘जरूरत’ रिलीज हुई और हिट भी हो गई। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके फिल्म के बाद से ही रीना रॉयको फिल्में मिलने लगे थे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों