दुनिया का अगर कोई सबसे खूबसूरत रिश्ता है तो वह है दोस्ती का रिश्ता। क्योंकि दुनिया के अधिकतर रिश्ते तो हमें जन्म से ही मिल जाते हैं, लेकिन दोस्ती के रिश्ते की शुरुआत जन्म के बाद तब होती है, जब हम दूसरों के साथ अपना सुख-दुख साझा करना शुरू कर देते हैं। चूंकि दोस्ती का रिश्ता हमें खुद चुनना होता है और इसलिए यह रिश्ता बेहद खास माना जाता है। दुनिया में एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को एक सच्चा दोस्त मिल जाए, तो उससे बेहतर शायद कुछ भी नहीं हो सकता।
यह सच है कि दोस्त हमारे दुखों को बांटकर खुशियों को कई गुना कर देते हैं। लेकिन अगर वही दोस्त आपको इग्नोर करना शुरू कर दे तो काफी तकलीफ होती है। कई बार हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि आखिरकार किस कारण से आपका बेस्ट फ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है। मन में हमेशा ही एक उठा-पटक चलती रहती है और अगर हमें सही कारण का पता नहीं चलता तो हम खुद भी उससे रूठ जाते हैं। इस तरह, दो अच्छे दोस्त एक-दूसरे से रूठ जाते हैं। इससे तो बेहतर है कि आप अपने दोस्त के रूठने के कारण के बारे में जानें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ reason बता रहे हैं, जिसके कारण आपकी दोस्त आपको इग्नोर कर सकती है-
इसे भी पढ़ें:इन संकेतों से पहचानें कि आपका बॉयफ्रेंड है dominating
समय की कमी
यकीनन आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह हर दिन अपने दोस्तों से मिले। लेकिन अगर आपकी दोस्त खुद को अकेला या इमोशनली कमजोर महसूस कर रही है या फिर वह आपके साथ कुछ वक्त बिताना चाहती है, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण आपके पास उसके लिए वक्त नहीं है। तो ऐसे में उसे काफी बुरा लग सकता है। इसके बाद हो सकता है कि वह आपको इग्नोर करना भी शुरू कर दे।रिलेशन में पार्टनर को कुछ इस तरह दें स्पेस
बुरा बर्ताव
एक दोस्त हमेशा दूसरे दोस्त का अच्छा ही चाहती है और इसलिए कभी-कभी वह अपनी सहेली को गलत राह पर जाने से रोकने के लिए कठोर भी हो जाती है। पर कभी-कभी यह बर्ताव सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में कई बार दूसरी दोस्त अपनी लिमिड क्रॉस करके अपनी सहेली से बुरा बर्ताव कर बैठती है। जिसके कारण वह आपको इग्नोर करना शुरू कर सकती है।रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
विश्वास ना कर पाना
किसी भी रिश्ते में विश्वास एक मजबूत स्तंभ है, भले ही वह दोस्ती का रिश्ता क्यों ना हो। लेकिन अगर एक दोस्त दूसरे दोस्त पर भरोसा नहीं कर सकती तो उनका रिश्ता लंबे समय तक कायम नहीं रह सकता। मसलन, अगर आपकी दोस्त ने आपको अपना कोई सीक्रेट बताया हो और आपने बातां-बातों में उसे किसी के साथ शेयर किया हो। जिसका बाद में आपकी दोस्त को पता चलता है तो इससे ना सिर्फ उन्हें बुरा लगेगा, बल्कि उनका विश्वास भी टूटेगा। इतना ही नहीं, इस स्थिति में एक दोस्त दूसरे को इग्नोर करना भी शुरू कर देता है।अपने रिलेशनशिप बॉन्ड को बनाना है मजबूत तो बॉयफ्रेंड की फैमिली से जरूर मिलें
इसे भी पढ़ें:रिश्ते में अपनी उम्मीदों को realistic बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके
आपका व्यवहार
कहते हैं कि किसी भी रिश्ते को बनाना आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। दोस्ती के रिश्ते को भी बेहद शिद्दत से निभाना पड़ता है। पर कभी-कभी आपका व्यवहार भी आपके दोस्त को निराश कर सकता है। मसलन, अगर जब आप दोनों साथ हों तो आप कभी भी पैसे खर्च ना करें या फिर आप अपनी बातचीत में खुद को सर्वश्रेष्ठ और उसे inferior दिखाएं या फिर आप अपने वादे ना निभाएं और किसी भी तरह से एडजस्ट करने की कोशिश ना करें तो ऐसे में आपकी दोस्त आपसे दूरी बनाना ही ठीक समझेगी। हो सकता है कि आपके व्यवहार को जानने व समझने के बाद वह आपको इग्नोर करना शुरू कर दे।
Image Credit:(@freepik.com,images.express)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों