ये हैं वे रियल लाइफ कपल्स जिन्होनें बिग बॉस के शो में ली एंट्री

आज हम आपको उन रियल लाइफ कपल्स के बारे में बताएंगे जिन्होनें बिग बॉस के शो में एंट्री ली। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये कपल्स।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-10, 14:05 IST
couples who enter together in bigg boss house

टेलीविजन जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के पहले सीजन का प्रीमियर साल 2006 में रिलीज हुआ था। शुरुआत से ही बिग बॉस ने खूब टीआरपी बटोरी है। कॉन्ट्रोवर्सी और प्यार का इस शो से गहरा रिश्ता है। हर सीजन में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जो दर्शकों को इस शो से जोड़े रखता है। कई रिश्ते बने, कई टूटे, दुश्मन दोस्त बन गए, दोस्त दुश्मन बन गए। यही इस शो की असली कहानी है।

हालांकि, कुछ रिश्ते ऐसे भी रहे जो शुरू से लेकर आखिर तक बने रहे। अब, आप सोच रहे होंगे कि बिग बॉस के घर में यह कैसे संभव है। जी हां, यह एक दम सच है। वैसे तो हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट को प्यार हो जाता है, लेकिन कई बार बिग बॉस के शो में रियल लाइफ कपल्स ने एंट्री ली है। वैसे तो सभी कपल्स का सफर अलग-अलग रहा है, लेकिन एक बात जो सभी रियल लाइफ कपल्स में कॉमन थी कि वह घर में दोनों एक दूसरे का बहुत बड़ा सहारा थे। तो आइए एक नजर डालते हैं उन रियल लाइफ कपल्स पर जिन्होनें बिग बॉस के शो में ली एंट्री।

तनाज़ और बख्तियार ईरानी

tanaaz and bakhtiyar

बिग बॉस के घर में रियल लाइफ कपल के रूप में तनाज़ और बख्तियार ईरानी एंट्री करने वाले पहले सदस्य बनें। बिग बॉस के घर में तनाज़ और बख्तियार की जमकर लड़ाई ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अपनी लड़ाई और गुस्सैल स्वभाव के बारे में बाद में उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वे बाहर भी ऐसे ही हैं और उनके बच्चे भी इस बारे में जानते हैं। उन्होंने कपल होने के बावजूद घर में अलग-अलग लोगों के साथ खेलना पसंद किया और इससे घर में और भी झगड़े होने लगे थे।

शादीशुदा होने के बावजूद दोनों के बीच शो में ज्यादा केमिस्ट्री देखने को नहीं मिली थी क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के बजाय अलग-अलग लोगों पर भरोसा करना चुना। इसकी वजह से दोनों में खूब झगड़ा होता था। जबकि शुरुआती हफ्तों में घर के अन्य सदस्य इस बात से परेशान थे कि यह दोनों अन्य सदस्यों के लिए गेम में खतरा पैदा कर सकते हैं, लेकिन बाद में घरवालों को इस बात का पता चला कि खेल के मामले में इस जोड़ी को तोड़ना आसान है।

शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री

shilpa and apoorva

बिग बॉस के सीजन 7 में शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री ने कपल के रूप में भाग लिया था। बता दें कि शिल्पा की शादी 2004 में अपूर्व से हुई थी। इस क्यूट जोड़ी को ऑन स्क्रीन खूब प्यार मिला। लेकिन, वह गेम पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाएं और ग्रैंड फिनाले में जगह नहीं बना सके। इसका एक कारण यह भी है कि सीजन 7 में प्यार की हवा कुछ ज्यादा ही चली थी। इस सीजन में घर के अंदर दो अन्य जोड़ियां बनीं जिन्होनें दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

एक तरफ थे गौहर खान- कुशाल टंडन और दूसरी तरफ तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली। हालांकि, कुछ समय बाद शिल्पा घर से बेघर हो गई थी और इसका असर उनके पति अपूर्व के गेम पर पड़ा था और अपूर्व ने भी खेल में रुचि खो दी थी क्योंकि वह शिल्पा को बहुत याद करते थे। शिल्पा के शो से बाहर होने के बाद, अपूर्व ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह खेलने की इच्छा खो चुके थे। उन्होंने सिर्फ शिल्पा की वजह से शो में एंट्री की और उनके जाने के बाद वह बस शो से बाहर निकलने का मौका ढूंढ रहे थे।

इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी

डेलनाज़ ईरानी और राजीव पॉल

delnaaz and rajeev paul

इसके बाद बिग बॉस के सीजन 6 में डेलनाज़ ईरानी और राजीव पॉल ने एंट्री ली थी। बता दें कि डेलनाज़ और राजीव की शादी को 14 साल हो चुके थे और बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, अलग होने के बाद दोनों को बिग बॉस में एक साथ देखा गया था। शो के दौरान राजीव पॉल द्वारा डेलनाज़ के नजदीक आने की कोशिश करते हुए देखा गया था। लेकिन, डेलनाज़ ने हर बार यह स्पष्ट किया कि अब वह उनके साथ वापस रिश्ते में नहीं आना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें:रुबिना ने अपने पति अभिनव संग किया ग्रह प्रवेश, शादी से पहले के उनके ये फोटो हैं दिलचस्प

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

rubina dilaik and abhinav shukla

इस प्यारी जोड़ी ने बिग बॉस के सीजन 14 में एक साथ एंट्री की थी। यह एकमात्र जोड़ी है जो बिग बॉस के घर में सफल साबित हुई क्योंकि फिनाले वीक से ठीक पहले अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए थे। वहीं दूसरी ओररुबीना दिलैक विजेता के रूप में सामने आईं और सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, शो के दौरान कई बार दोनों को एक-दूसरे से लड़ते और प्यार करते हुए देखा गया। लेकिन, इन सब चीजों के बावजूद भी वह हमेशा एक-दूसरे के साथ रहने और एक-दूसरे की ताकत बनने में कामयाब रहे।

वहीं एक टास्क के दौरान रूबीना ने यह खुलासा किया था कि वे तलाक लेने वाले थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए खुद को समय दिया और शो में एक-साथ एंट्री लेने की सोची। दोनों को लगा था कि जब वह एक साथ लंबे समय तक रहेंगे तो दोनों वापस से करीब आ जाएंगे और उनके बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा और हुआ भी यही। वह शो के दौरान एक-दूसरे को और अच्छे से समझ पाए और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में कामयाब रहें। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि व्यक्तिगत और खेल के लिहाज से यह शो रुबीना और अभिनव के लिए लकी था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.com & Google.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP