जानिए RBI द्वारा कौन सी नोट को नहीं किया जाता है एक्सेप्ट?

क्या आपके पास पुराने और कटे-फटे, रंग लगे हुए नोट पड़े हुए हैं, जिसे दुकान वाले लेने से मना कर रहे हैं, तो जानिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में।

 
RBI note policy in hindi

Reserve Bank Of India: पर्स में फटी पुरानी नोट देख कर हम सभी अक्सर परेशान हो जाते हैं कि अब इस नोट को कोई भी दुकानदार नहीं लेगा। इसके अलावा कई बार नोट पर रंग लग जाने के कारण भी यह स्थिति देखने को मिलती है कि दुकानदार नोट लेने से इंकार कर देता है। इसके बाद हम उस नोट को उठा कर रख देते हैं कि कहीं दूसरी जगह ट्राई करेंगे। इस तरह हम सभी के काफी नोट इकट्ठा हो जाती हैं। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद हेल्पफुल साबित हो सकता है। आप इन नोटों को बिना किसी चार्ज के आसानी से बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किन नोटों को बदला जाता है। वहीं किन नोटों को बैंक एक्सेप्ट नहीं करता है।

आरबीआई द्वारा इन नोटों को किया जाएगा एक्सेप्ट (RBI Note Policy)

rbi rule indian currency

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बनाए गए नियमानुसार, हर बैंक फटे, पुराने व मुड़े हुए नोट को बदलने से मना नहीं कर सकती है। बशर्ते नोट नकली नहीं होनी चाहिए। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर नोट्स को बदल सकती हैं। आप चाहे उस बैंक की ग्राहक हो या नहीं इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

टुकड़े-टुकड़े और पेस्ट किए गए नोट को लेकर बने हुए नियम

rbi rule indian rupees

टुकड़े हुए नोट जिन्हें दोबारा से इस्तेमाल कर पाना मुश्किल है। इसके लिए वह नोट जो बुरी तरह से जल गए हो। इसके अलावा उन्हें बुरी तरीके से चिपका दिया गया। उन सभी नोट्स को बदलने की स्वीकृत नहीं है। गंदे और चिपचिपे नोट को बिना किसी शुल्क के आसानी से बैंक शाखा में बदल सकती हैं।

रंग लगे हुए नोट को बदलने का नियम

होली के दौरान जेब में रखे पैसों में अक्सर रंग लग जाता है। इन नोट को अक्सर दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमानुसार कोई भी दुकानदार इन नोटों को लेने से मना नहीं कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-500 रुपये का नोट असली है या नकली ऐसे लगाएं पता

इन नोट्स को नहीं किया जाएगा चेंज

rbi rule for indian currency

आरबीआई के नियमानुसार अगर नोट सही हैं तो उसे हर हाल में बदला जाएगा। किंतु अगर नोट नकली है तो उसे एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। बुरी तरह बेकार हो चुके नोट को चेंज नहीं किया जाएगा। (होमलोन लेने के लिए करें ये काम)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP