भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा छपती हैं इन चीजों की तस्वीरें, क्या आपको है पता?

क्या आपको इंडियन करेंसी पर महात्मा गांधी के अलावा किन चीजों की तस्वीर छपती हैं इसके बारे में पता है? चलिए जानते हैं भारतीय नोटों पर छपने वाले तस्वीरों के बारे में।

 
Indian currency

Indian Currency:भारतीय करेंसी पर तमाम तरह की तस्वीर छपी होती हैं जिसका अपने में एक खास मतलब है। हम सभी ने बचपन से नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को देखा है। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह के बारे में पता हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय नोटों पर कौन-कौन सी तस्वीर छपी है और इसके साथ यह भी नोट पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर को कब और किसने खींचा था।

हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लेनदेन के लिए नोट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन डिजिटलाइजेशन के बाद से ज्यादातर ट्रांजेक्शन हम सभी ऑनलाइन करते हैं। लेकिन इसके बाद बिना कैश के हमारा काम नहीं चलता है। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया कि नोट के बैक साइड में कौन-कौन सी तस्वीर छपी होती है।

10 रुपये के नोट पर कोर्णाक मंदिर की तस्वीर

indian currency  rupees picture

10 रुपये के नोट पर कोणार्क मंदिर की तस्वीर देखने को मिलती हैं। भारतीय पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा के पुरी जिले में 13वीं में बनाया गया कोर्णाक मंदिर को पूर्वी गंगवंश के राजा नरसिंह देव प्रथम ने तैयार करवाया था। साल 1984 में यूनेस्को ने इस जगह को विश्व धरोहर घोषित किया गया था।

20 रुपये की नोट पर एलोरा गुफा की तस्वीर

What is printed on Indian currency notes

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित एलोरा की गुफा बेसाल्ट चट्टानों को काटकर बनाया गया है। आपको बता दें कि इन गुफाओं को राष्ट्र वंश के काल में तैयार किया गया था। 20 रुपये की नोट के पीछे एलोरा गुफा की तस्वीर देखने को मिलती है। इस स्थल को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-अनजान नंबर से आने वाले कॉल से हो गए हैं परेशान, इस ऐप की मदद से पाएं छुटकारा

50 रुपये की नोट पर हम्पी की तस्वीर

Indian currency notes printed picture

भारतीय करेंसी के 50 रुपये की नोट पर कर्नाटक के स्थित हम्पी की तस्वीर छपी हुई है। कर्नाटक के हम्पी में मौजूद विठ्ठल मंदिर परिसर में पत्थर से बना विशाल रथ में गरुड़ को समर्पित है। इस मंदिर को साल 1986 में विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया।

100 रुपये की नोट पर दिखती है रानी की वाव तस्वीर

What printed on Indian currency notes

100 रुपये की नोट पर बनी तस्वीर, गुजरात के पाटन गांव में सरस्वती नदी के किनारे बनी वाव की बावड़ी को सोलंकी साम्राज्य में बनाया गया था। बावड़ी में बनी हुई कलाकृतियां भगवान विष्णु को समर्पित है।

200 रुपये पर दिखती है सांची स्तूप की तस्वीर

200 रुपये की नोट पर सांची स्तूप की तस्वीर को प्रिंट किया जाता है। मध्य प्रदेश स्थित बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर सांची स्तूप है। इसे सम्राट अशोक ने बनवाया था। साल 18989 में यूनेस्को द्वारा इसे विश्व धरोहर घोषित किया गया था।

महात्मा गांधी की तस्वीर से जुड़ा किस्सा

mahatama gandhi picture

भारतीय करेंसी में एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर जरूर देखने को मिलती है। आपको बता दें कि नोट पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर उस समय खींची गई थी जिस समय भारत अंग्रेजों के अधीन था।साल 1946 में महात्मा गांधी, ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक लॉरेंस से मिलने उनके आवास स्थल पर गए थे। उस दौरान किसी इंसान ने उनकी तस्वीर खींच ली थी।

इसे भी पढ़ें-Instagram को फेसबुक से कैसे कर सकते हैं कनेक्ट? यहां जानें तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP