अनजान नंबर से आने वाले कॉल से हो गए हैं परेशान, इस ऐप की मदद से पाएं छुटकारा

How to block unknown number: अगर आप भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान हो गए हैं, तो आपको बता दें कि अब आप इससे मिनटों में छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

How to block unknown number calls trai dnd app

How to Block Spam Unknown Call: अक्सर फोन पर कई ऐसे कॉल्स आते हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं। कई बार लोग इन कॉल्स को रिसीव कर लेते हैं जिसके बाद वह किसी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। अगर आप इस परेशानी में छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि टेलीकॉम रेगुलिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ एक ऐसा ऐप प्रमोट किया गया है जिसकी मदद से आप अनजान नंबर से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की तरफ से डीएनडी ऐप पेश किया गया है। इस ऐप की मदद से आप अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर सकती हैं।

DND ऐप में हुए बदलाव

how to block unknown call

अधिकतर लोगों ने अपने फोन पर डू-नॉट डिस्टर्ब का फंक्शन ऑन करते थे इसके बाद भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स की भरमार लगी रहती हैं। इस समस्या को देखते हुए ट्राई ने डीएनडी एप में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। डीएनडी में पहले कई बग मौजूद थे जिन्हें अब हटा दिया गया है।

कैसे करता है ट्राई डीएनडी काम

how to stop unknown fake calls

  • अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आप ट्राई डीएनडी (TRAI DND 3.0) को डाउनलोड कर लें।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टॉल कर ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा।
  • इसके बाद आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ आप कंप्लेन भी फाइल कर सकते हैं।

आईओएस यूजर्स नहीं उठा सकते लाभ

ट्राई डीएनडी ऐप की सुविधा केवल एंड्रॉयड फोन वाले ही उठा सकते हैं। आईओएस यूजर्स के लिए इसके लिए इंतजार करना होगा।

गूगल का ये ऐप करेगा मदद

how to block spam call

  • टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए Phone by Google ऐप की सुविधा प्रदान करती हैं जिसकी मदद से आप अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
  • इस समस्या से बचने के लिए आपको प्ले स्टोर से पहले phone by Google ऐप को डाउनलोड करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Phone Hacks: फोन से डिलीट हुए फोटो-वीडियो को भी कर सकती हैं 1 मिनट में रिकवर, जानिए कैसे?

  • इसके बाद इस ऐप को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपको होम पेज के टॉप राइट साइट कॉर्नर पर थ्री डॉट नजर आएंगे।
  • इस पर क्लिक करने के बाद मेन्यू सेटिंग पर क्लिक करें। सेटिंग पर नजर आने वाले Blocked Number पर टैप करें। यहां पर unknown ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप अनजान नंबर कॉल से छुटकारा पा सकते हैं। (Gmail कैसे करें सिक्योर)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP