क्या भारत में खत्म हो रहा है #Metoo का अस्तित्व? ये दो मामले बताते हैं सब कुछ सही नहीं है

एक्टर रणवीर शौरी ने #Metoo को लेकर जोक किया है। इस जोक का नतीजा ये निकला कि उन्हें ट्रोल होना पड़ा, पर ये वाक्या कई सवाल खड़े करता है। 

ranvir shorey and metoo issues

भारत में महिला सुरक्षा के नाम पर कितनी भी बहस हुई हो मामला कहां पहुंचा है वो सभी जानते हैं, लेकिन क्या महिला सुरक्षा को लेकर मज़ाक करना सही है? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस वक्त Citizenship Amendment Act को लेकर प्रोटेस्ट चल रही हैं, वहीं कई लोग इस एक्ट के समर्थन में भी खड़े हैं। उन्हीं में से एक हैं एक्टर रणवीर शौरी जो अपने CAA के ट्वीट को लेकर नहीं बल्कि #Metoo के ट्वीट को लेकर ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने #Metoo को मज़ाक में लिया जिसके लिए वो ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल, मामला ये है कि कुछ दिनों पहले रणवीर शौरी ने CAA के समर्थन में ट्वीट की थी जिसके बाद उन्हें बहुत ही ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन एक ट्वीट का जवाब रणवीर शौरी ने कुछ अलग अंदाज़ में दिया। ट्वीट में उन्हें लेकर आपत्तीजनक शब्द कहे गए थे, लेकिन रणवीर ने जो बाद में लिखा वो बहुत गलत था। रणवीर ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'ये मेरी #Metoo स्टोरी है'। ये असल में पूरे #Metoo मूवमेंट के लिए एक मज़ाक के तौर पर लिखा गया है।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई

कुछ भी कहने से पहले रणवीर शौरी की कुछ ट्वीट्स पढ़ लीजिए-

ranvir shorey metoo tweet

इस ट्वीट के बाद ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, लेकिन हद तो तब हुई जब उन्होंने #Metoo वाली ट्वीट की।

इस ट्वीट के बाद लगातार ही रणवीर शौरी ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने कुछ हद तक इसे जस्टिफाई करने की कोशिश भी की है, लेकिन ये सब कुछ फायदेमंद नहीं साबित हुआ है।

ranvir shorey joking about metoo

ये वो मामला है जहां महिला सशक्तिकरण की बातें तो होती हैं, लेकिन उनके द्वारा चलाए गए एक मूवमेंट को सिर्फ मज़ाक में लिया जाता है। कोई बड़ी बात नहीं है कि और भी लोग इसे ऐसे ही लें।

#Metoo मूवमेंट का नतीजा एक ये भी है-

#Metoo में सबसे पहले जिन लोगों का नाम सामने आया था उनमें से एक थे उत्सव चक्रवर्ती। कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर राइटर महिमा कुकरेजा ने अक्टूबर 2018 में आरोप लगाए थे कि उन्होंने महिमा को आपत्तीजनक और अश्लील तस्वीरें भेजी हैं और ये मुद्दा बहुत ज्यादा उछला था। महिमा ने लगातार अपनी बात रखी और उत्सव ने आखिरकार अपने कृत्य के लिए ट्विटर पर माफी भी मांगी थी।

utsav chakraborty metoo issue

कई कॉमेडियन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने महिमा का समर्थन किया था। अब ये लग रहा है कि उत्सव फिर से इस मामले को खींचना चाहते हैं।

उत्सव ने एक यूट्यूब चैनल जिसका नाम है Expose Mahima में दो ऑडियो क्लिप शेयर की है जिसमें ये बताया जा रहा है कि महिमा और उसकी बहन ने उत्सव को ब्लैकमेल किया।

इस मामले में महिमा कुकरेजा ने 25 नवंबर को बाकायदा पब्लिक स्टेटमेंट भी जारी किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उत्सव के दावे झूठ हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles

पर #Metoo से जुड़ा अहम सवाल अभी भी वहीं है-

#Metoo से जुड़ा अहम सवाल अभी भी वहीं हैं। क्या इसे सीरियसली लिया गया है? खुद ही सोचिए, फिल्म इंडस्ट्री का एक मंझा हुआ कलाकार इस कैंपेन को लेकर मज़ाक करता है और वो आरोपी जो खुद अपने कृत्य के लिए माफी मांग चुका है वो इस मुद्दे में फिर से नया ट्विस्ट लेकर आया है। महिमा और उत्सव के मामले में कौन सही है और कौन गलत ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये फिर से सवाल उठाता है #Metoo के अस्तित्व पर। आखिर इतने बड़े मूवमेंट का कोई नतीजा क्यों नहीं निकला। या फिर भारत में सिर्फ प्रोटेस्ट करने तक ही सब सही था? महिला सुरक्षा को लेकर हमारे मन में जितने भी सवाल उठते हैं उनका जवाब कौन देगा?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP