फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर डर गई थीं रानी मुखर्जी

हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता' है को लेकर खुलासा किया है कि इस फिल्म में शॉर्ट ड्रेस पहनना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और वह बहुत डरी हुई भी थी।

 
know why rani mukerji recalls being scared of wearing a short dress in film kuch kuch hota hai

फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को भला कौन भूल सकता है क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी। साल 1998 को रिलीज हुई करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है।

आज भी इस फिल्म का नाम सुनते ही सभी गाने और डायलॉग याद आ जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस फिल्म को लेकर खुलासा किया है कि उस फिल्म में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर वह काफी डरी हुई थी।

'फिल्म कुछ-कुछ होता है में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर डर गई थी'

rani mukerji being scared of wearing a short dress in film kuch kuch hota hai

हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी और काजोल साथ में नजर आए थे और दोनों के बीच शॉर्ट ड्रेस को लेकर बात हुई। ईवेंट में रानी ने शॉर्ट ड्रेस से जुड़ा हुआ एक किस्सा बताया कि जब कैमरामैन ड्रेस के पास आया, तो उन्होंने उसे देखा और कहा कि ओह, यह बेबी सना के लिए है और करण ने कहा कि नहीं, यह सच में रानी के लिए है।(बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेसेस बचपन में नजर आती थीं इतनी क्यूट, देखें तस्वीरें)इसे सुनकर वह डर गई थी और उनके लिए काफी नया एक्पीरियंस था। यह उनके लिए बड़ा चैलेंज कि शॉर्ट ड्रेस को पहनकर स्क्रीन पर ऑडियंस के सामने आना है।

इसे भी पढ़ेंः Rani Mukerji को कभी मिला था 'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल, जानें किस्सा

'छोटी ड्रेस पहनकर डांस करना था काफी मुश्किल'

इस इवेंट में काजोल ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे रानी मुखर्जी ने फिल्म 'कोई मिल गया' में शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस किया था। इस बात पर रानी ने बताया कि उनके लिए 'कोई मिल गया' गाने पर छोटी ड्रेस पहनकर डांस करना काफी मुश्किल था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि करण जौहर और मनीष मल्‍होत्रा ने पहले उन्हें गाउन दिखाया था बाद में उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए कहा था। (इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने ब्यूटी ब्रांड्स)

काजोल ने भी उन दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैंने रानी को इतनी छोटी ड्रेस पहने देखा तो मुझे लगा ये डांस नहीं कर पाएंगी। उस ड्रेस में तो हिलना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन, रानी ने बेहतरीन डांस किया, बिल्कुल परफेक्ट और ग्रेसफुल।

इसी बीच काजोल ने रानी से ये भी पूछा कि अगर इससे पहले उन्होंने कभी कोई शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनी थी तो गाने के दौरान शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस कैसे किया ? इस पर रानी ने बताया कि मुझे खुद भी नहीं पता कि मैंने ऐसा कैसे किया। मैंने सिर्फ फ्लो के साथ अपने दिल को फॉलो किया और स्टेप्स पूरे करती गई। बता दें कि उस समय रानी सिर्फ 17 साल की थी।

इसे भी पढ़ेंः इस वजह से रानी करने लगी थीं आदित्य चोपड़ा से प्यार, जानें इनकी लव स्टोरी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के इस खुलासे को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP