herzindagi
sita and surpanakha meet

इस एक वजह के लिए रावण की मृत्यु के बाद भी सुपर्णखा सीता से मिलने आई

यह तो सभी जानते हैं कि सुपर्णखा राम से शादी करना चाहती थी और इसी इच्छा से पूरी रामायण शुरू हुई लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि रावण की मृत्यु के बाद भी सुपर्णखा सीता से मिलने आई थी। सुपर्णखा का ऐसा करने के पीछे सिर्फ एक वजह थी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-21, 19:14 IST

यह तो सभी जानते हैं कि सुपर्णखा राम से शादी करना चाहती थी और इसी इच्छा से पूरी रामायण शुरू हुई लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि रावण की मृत्यु के बाद भी सुपर्णखा सीता से मिलने आई थी। सुपर्णखा का ऐसा करने के पीछे सिर्फ एक वजह थी। रामायण राम और रावण को मिला कर के ही बनी हुई है। सीता के अपहरण का बदला लेने के लिए राम ने रावण का वध कर दिया था लेकिन कोई और भी था जो सीता से मिलने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। वह कोई और नहीं बल्कि रावण की बहन सूपर्णखा थी। 

sita and surpanakha meet

बहन का बदला लेने के लिए सीता को बनाया बंधी 

जब सूपर्णखा ने सुना कि राम ने सीता हो बचा लिया है तब उसने खुद ही बदला लेने की ठानी। सूपर्णखा ने याद किया कि कैसे राम और लक्षमण ने मिलकर उसकी बेइज्जती की थी और उसकी गरीमा छीनकर उसकी नाक काट दी थी। अपनी बहन की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रावण ने सीता को धोखे बंदी बनाकर राम से बदला लेने का निर्णय लिया। राम ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए रावण का वध कर दिया। 

Read more: देवी सीता ने की थी ये गलतियां, आप न दोहराएं वरना हो जाएगी मुश्किल

लंका में युद्ध जीतने के बाद राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्षमण के साथ अयोध्या लौट आए। अयोध्या आने के बाद यहां के लोगों ने सीता की पवित्रता पर सवाल उठाए और राम को मजबूर कर दिया कि वह सीता को छोड़ दें। सीता एक आज्ञाकरी पत्नी की तरह अपने पेट में पल रहे बच्चे के साथ अयोध्या छोड़कर चल दी। सीता सीधे घने जंगल की तरफ बढ़ी और वहां उन्हें वाल्मीकि मिले जो उन्हें अपने साथ अपनी कुटिया पर लाए। 

sita and surpanakha meet

जब सीता से मिली सूपर्णखा

सीता कुटिया में शांतिपूर्ण रह रही थी और अचानक एक दिन सूपर्णखा उनसे मिलने जंगल आई। उसके बाद सूपर्णखा ने सीता का मजाक उड़ा उन्हें याद दिलाया कि राम ने सीता को अस्वीकार कर दिया है जैसे एक बार उसे किया था। सूपर्णखा ने सीता को यह भी याद दिलाया की कि एक समय वह भी इस दर्द को झेल चुकी है जो आज सीता झेल रही है और यह देखकर वो बहुत खुश थी। सीता ने सूपर्णखा की सारी बातें शांतिपूर्वक सुनी और उसकी बात का बुरा ना मानते हुए हंसकर उसकी तरफ बेर देते हुए कहा, “यह बेर उतने ही मीठे हैं जीतने शबरी के बेर मीठे थे’। सूपर्णखा यह देखकर हैरान हो गई क्योंकि उसने सोचा था की सीता को दुखी देखके और करके वह सुख का अनुभव करेगी लेकिन यहां तो उल्टा हो गया। 

साथ ही सीता ने सूपर्णखा से कहा, “कब तक हम किसी और से उतने ही प्रेम की उम्मीद कर सकते हैं जितना हम उन्हें करते हैं। अपने अन्दर की शक्ति को खोजों। खुद की भूख की परवाह किए बिना दूसरो को खिलाना सीखों।“ 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।