टीवी शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘कसम से’ और हाल ही में ‘नागिन’ में दिखाई दीं रक्षंदा ख़ान ने टीवी की क्वीन एकता कपूर के साथ बहुत काम किया है। वो ज़माना गया जब इंडस्ट्री की दो फीमेल सेलेब्स एक दूसरे को पसंद नहीं करती थीं। आपको बता दें कि एकता कपूर इंडस्ट्री मे सबकी बेहद ख़ास हैं और उस लिस्ट में रक्षंदा भी शामिल हैं।
Image Courtesy : Instagram (@rakshandak27)
रक्षंदा ने हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो एकता की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं क्योंकि एकता बहुत ही अच्छी इंसान है जो प्रोफेशनल तो है ही मगर एक्टर्स के साथ उनका पर्सनल रिलेशनशिप भी काफी स्ट्रांग है। आइये जानते हैं कि एकता को रक्षंदा tigress क्यों कहती हैं-
तो इसलिए हैं tigress हैं एकता कपूर
Image Courtesy : Instagram (@ektaravikapoor)
रक्षंदा ने बताया कि एकता कपूर अपने प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या चाहिए और कैसे चाहिए। अपने aim को लेकर वो बहुत ही क्लियर रहती हैं और किसी भी सिचुएशन को अच्छी तराह संभालना वो बहुत अच्छी तरह जानती हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से वो अकेले सभी चीज़ें संभाल लेती हैं वो शायद ही कोई संभाल सकता है। हम सब ही कभी ना कभी अपने काम से थक जाते हैं मगर एकता बिलकुल नहीं थकतीं। तब तक हार नहीं मानती जब तक उन्हें वो ना मिल जाए जिसका aim उन्होंने बनाया है। इसलिए मुझे लगता है एकता इंडस्ट्री की tigress हैं, उन्हें कोई नुक्सान पहुंचाना तो दूर, कोई उन्हें छू भी नहीं सकता।
Read more :अपना रोल मॉडल बनाइए और कामयाबी की दिशा में कदम बढ़ाइए
इसके आगे पिघल जाती हैं tigress एकता कपूर
Image Courtesy : Instagram (@ektaravikapoor)
रक्षंदा ने साथ साथ में यह भी बताया कि कैसे ये tigress अपने भाई तुषार के बेटे लक्ष्य के आगे पिघल जाती हैं। मैंने जब पहली बार एकता को लक्ष्य के साथ देखा तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि ये वो एकता है जिसे मैं इतने सालों से जानती हूं। वो लक्ष्य के साथ बिलकुल बच्चा बन जाती हैं और कुछ भी करने लगती हैं। जो कोई एकता से नहीं करवा सकता वो लक्ष्य चुटकी में करवा देता है और एकता करती भी है।
एक्ट्रेसेज़ के motherhood की ज़िम्मेदारियों को भी समझती हैं एकता
Image Courtesy : Instagram (@rakshandak27)
बता दें कि रक्षंदा ख़ान ने साल 2014 में एक्टर सचिन त्यागी से शादी की थी और उनकी बेटी इनाया ख़ान भी उनकी फैमिली का हिस्सा हैं। रक्षंदा ने बताया कि अब इनाया 4 साल की हो गई है लेकिन, जब वो बहुत छोटी थी तब मुझे उसके साथ रहना ही होता था और मैं बहुत लकी मानती हूं कि उस समय मेरे साथ एकता थीं। मैंने कोशिश की थी कि मेरी शूटिंग मेरे घर के आसपास ही हो या मैं घर जल्दी जा सकूं और एकता ने इस दौरान बहुत सारे एडजस्टमेंट्स किये। वो जानती हैं कि एक वर्किंग वुमन के लिए क्या ज़रूरी है। वो सभी एक्ट्रेसेज़ के motherhood की ज़िम्मेदारियां समझती हैं और उनकी मदद करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों